– पुलिस की 10 टीमों ने चलाया संयुक्त अभियान
– टूटी नंबर प्लेट बनी आरोपियों तक पहुंचने का आधार
उज्जैन।शहर के अलग-अलग क्षेत्रों लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चेन स्नेचर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 8 सोने की चेन बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अगल-अलग थानों की 10 टीमें गठित की थी।
फ्रीगंज क्षेत्र में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें हो रही थी। जिससे पुलिस प्रशासन काफी दबाव में आ गया था। माधवनगर नगर थाना क्षेत्र में पिछले 7 माह में चेन स्नेचिंग की 8 वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 4 सदस्यों को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चेन स्नेचर गिरोह ने अक्टूबर में एक के बाद एक तीन चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं। जबकि एक आरोपी उज्जैन का रहने वाला है।
टूटी नंबर प्लेट बनी आधार
उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को दशहरा मैदान के पास प्रोफेसर के गले से सोने की चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। जांच में पुलिस को एक आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था। जिसमें बदमाश मोटरसाइकिल पर भागता हुआ दिखाई दिखा और उसकी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट आधी टूटी हुई थी। यहीं से पुलिस को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गया।
8 चेन और मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम सूरज पिता प्रेम कुमार मंडावत निवासी नंदानगर, निखिल उर्फ सन्नी पाल निवासी नेहरू नगर, शशांक पिता हरि कुमार निवासी सरवारा नगर इंदौर और ईश्वर पिता सुभाष सोलंकी निवासी जीवाजीगंज है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने 8 सोने की चेन जिसकी कुल कीमत 4 लाख रुपए और वारदात में उपयोग की गई दो बाइक भी जब्त की गई है। सोने की चेन को ठिकाने लगाने वाले एक आरोपी की पुलिस को तलाश है।
इन वारदातों को दिया था अंजाम-
-13 मार्च को फ्रीगंज स्थित मोहन मेन्शन के पास जिया लालवानी निवासी राज एवेन्यू इंदौर
-8 जून को आजाद नगर स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर स्कूल के समीप से सुमन गेहलोद निवासी आजाद नगर
-9 जुलाई को केदारेश्वर महादेवमंदिर के पास लक्ष्मीनगर पर मोहनी भटनागर
-16 जुलाई को देवास रोड स्थित शिप्रा होण्डा शोरूम के पास डॉ. मीना मोघे निवासी कमल विला
-20 जुलाई दशहरा मैदान के समीप मेनका कुरील निवासी दशहरा मैदान
इनकी रही अहम भूमिका
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने टीम में शामिल माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा, महाकाल थाना प्रभारी मुनेद्र गौतम, देवासगेट थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य, एसआई महेंद्र मकाश्रे, एसआई सलमान कुरेशी, एसआई प्रेम मालवीय, एसआई विजेंद्र छावरिया, एसआई मालती गोयल, एसआई राहुल कामले, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी, अमरनाथ केशव, पंकज पाटीदार, एसआई हेमराज यादव, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, आरक्षक रवि साइबर, सेल प्रभारी एसआई प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक महेश जाट, प्रधान आरक्षक प्रेम समरवाल, आरक्षक जितेंद्र पाटीदार, सुनील और ऋषभ बिडवाल को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
More Stories
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश
लोकायुक्त का चालान पेश, निगम उपायुक्त नीता जैन निलंबित
अखबार छपवाने के पैसे उड़ा देता है दारु में, व्हाट्सएप के माध्यम से केवल ब्लैकमेलिंग