April 15, 2025

 

उज्जैन। जिला चिकित्सालय में हर मरीज के लिए हमेशा खड़े रहने वाले डॉक्टर जितद्र शर्मा  को जिला चिकित्सालय का नया आरएमओ नियुक्त किया गया है, इस अवसर पर  लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं डॉक्टर एसोसिएशन  द्वारा हार फूल और श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया जिसमें डॉ अजय दिवाकर ,डॉ मधुसूदन राजावत, लघु वेतन कर्मचारी के प्रदेश संगठन सचिव प्रेमचंद नाहर डॉ कपिल वर्मा, डॉशहनाज खान ,बालमुकुंद ,अमजद खान डॉक्टर अदिति आदि स्टाफ म और कर्मचारियों ने स्वागत किया।