October 14, 2025

उज्जैन।चार्टर्ड अकाउंटेंट  अर्पित जैन सहित 10 अन्य  सीए को सहकारिता विभाग ने ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा की है, सहकारिता विभाग उज्जैन संभाग के संयुक्त आयुक्त बीएल मकवाना ने अपनी एक जांच रिपोर्ट में कोठारी फाइनेंस सर्विसेज के साथ काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट मितेश कोठारी , कोठारी फाइनेंसियल शाजापुर, विवेक जैन इंदौर, अंकित पाटीदार इंदौर, देवकीनंदन इंदौर ,मौसम शाह इंदौर, अंकुर सोडाणी इंदौर, अर्पित जैन उज्जैन, चिराग जैन उज्जैन, नमन तलाठी उज्जैन, नीरज जैन देवास और शुभम जैन देवास शामिल है, श्री मकवाना ने बताया कि सहकारिता विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में शाजापुर जिले की 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के आयकर ऑडिट करने वाली फर्म कोठारी फाइनेंस के साथ-साथ इन 11 सीए को भी गड़बड़ी में शामिल पाया है इन लोगों से जांच के दौरान जब सवाल जवाब किए गए तो इन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिए, सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नई दिल्ली को पत्र भेजा गया है इनमें प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्था उज्जैन के अध्यक्ष अर्पित जैन भी इसमें शामिल है ,हालांकि सब ने अपने अपने स्तर से जवाब भी प्रस्तुत किए हैं,