गोविन्द सोलंकी
उज्जैन।हमेशा से विवादों में रहे इंदौर रोड स्थित तक्षशिला जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल गणेशन के खिलाफ भाजपा नेता ने नानाखेड़ा थाने में ब्लैकमेलिंग की एफ आई आर कराई है, प्रिंसिपल गणेशन 2 छात्रों की टी सी देने के नाम पर परिजनों से 90000 की मांग कर रहे थे,
नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम मंगरोला निवासी राजेंद्र सिंह (राजा ठाकुर)ने शिकायत दर्ज कराई कि तक्षशिला जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल आर गणेशन उनके बेटे यशराज सिंह ठाकुर कक्षा 10वी और भतीजे राजवीर सिंह कक्षा 7 वी की वर्ष 2020 की टीसी देने के नाम पर प्रति छात्र ₹45000 की मांग कर रहे थे इसके संबंध में प्रिंसिपल श्री गणेशन से कई बार संपर्क किया गया उन्होंने हर बार प्रति छात्र रुपयों की मांग की जो के अनुचित थी , साथ ही अन्य पालक चेतन मेहता और राजेश श्रीवास्तव के बच्चों की टीसी देने के नाम पर भी उनसे पैसों की मांग की रही है, आज नानाखेड़ा थाना पहुंचकर दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है, नानाखेड़ा थाने के एसआई श्री पाठक ने बताया कि राजेंद्र सिंह ठाकुर की शिकायत पर जांच के बाद धारा 384 ब्लैक मेलिंग में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले में जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रिंसिपल गणेशन इससे पूर्व भी छात्रों को पीटने ,परिजनों से अभद्रता करने, मीडिया कर्मियों से अभद्रता करने के मामले में काफी चर्चित रहे हैं वहीं तक्षशिला जूनियर कॉलेज की संपत्तियों के संबंध में मुकदमें बाजी कोर्ट में विचाराधीन है।
More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश