October 16, 2025

 

उज्जैन। बीती रात नीलगंगा थाना पुलिस ने नानाखेड़ा रोड स्थित होटल के जी  सी के पीछे सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटने वाले भाजपा नेता राम सिंह सोलंकी सहित दो अन्य पर धारा 420 ,120 बी,423,ओर 34 का प्रकरण दर्ज किया है,

थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि

पानदरीबा निवासी विनोद शर्मा ने दीपक नकवाल ,राम सिंह सोलंकी और एक अन्य से होटल केजीसी के पीछे जिसे वे अपनी जमीन बताकर बेच रहे थे एक प्लाट 6 लाख से अधिक की राशि में क्रय किया था, पर 2017 से  अब तक वे रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे इस लर से फरियादी विनोद शर्मा ने कई बार रजिस्ट्री के लिए बोला पर आरोपीगण रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं थे ,बाद में विनोद शर्मा में जानकारी निकाली तो उक्त प्लाट सरकारी जमीन पर होना पाया गया ,इस पर से उन्होंने बीती रात नीलगंगा थाने में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया।

उल्लेखनीय है कि होटल केजीसी के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर राम सिंह सोलंकी सहित अन्य ने 2 दर्जन से अधिक मकान बनवा दिए थे, कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मकानों को तुुुडवाया था ,अब धीरे-धीरे अन्य प्लाट धारक भी थाने पहुंच रहे हैं ,भाजपा नेता राम सिंह सोलंकी ने अपने रसूख के बल पर कई लोगों को डरा धमका रखा था ,वही राम सिंह के साथ पुराने शहर का एक प्रसिद्ध नमकीन व्यवसाई का पुत्र भी इस धंधे में शामिल रहा है।