April 16, 2025

माफी मांगने से भी नहीं बनी बात, महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर वीडियो बनाने वाली महिला पर इन धाराओ में पुलिस प्रकरण

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर परिसर में बिना अनुमति के इंदौर की महिला द्वारा फिल्मी गीत पर वीडियो बनाकर वायरल किए जाने पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया है। 09 अक्टूबर को इंस्टाग्राम अकाउंट (mishuroshan1509) पर टिक-टाक से बना एक डांस वीडियो जिसे महाकाल मंदिर परिसर के अंदर रिकॉर्ड किया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान मे आने पर थाना महाकाल ने धारा 188, 292 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बता दें कि इंदौर निवासी उक्त महिला ने महाकालेश्वर मंदिर के अंदर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में रग रग में तू इस तरह समाने लगा सहित एक अन्य फिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। मामले में मंदिर के पं महेश पुजारी ने थाने में लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी। वही मामला मीडिया में उछलने पर आम लोगो द्वारा इसकी आलोचना भी की जा रही थी। हालांकि रविवार को ही महिला ने पूरे घटनाक्रम पर खेद जताते हुए माफी मांग ली थी और शिव जी के गीत से जुड़ा भजन जोड़कर एक नया वीडियो भी अपलोड कर दिया था। लेकिन पुलिस ने से नियमों का उल्लंघन मानते हुए प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।

रविवार को महिला ने उक्त वीडियो को लेकर माफी मांग ली थी।
मंदिर में फिल्मी गीत पर ये वीडियो बनाया था महिला ने