April 16, 2025

देशमुख हॉस्पिटल में नियम विरूद्ध चल रहा है नर्सिंग कॉलेज। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने किया था उद्घाटन।

उज्जैन (गोविंद सोलंकी )
नानाखेड़ा रोड स्थित देशमुख हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तीसरी मंजिल पर तीन कमरों में नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहा है ,यह कैसे संभव हुआ इसका जवाब दो अनुमति देने वाला स्वास्थ विभाग ही बता सकता है। क्योंकि नर्सिंग कॉलेज संचालित करने के लिए जिन सुविधाओं, संसाधनों की आवश्यकता होती है वह इन तीन कमरों में तो संभव नहीं है चुकी देशमुख हॉस्पिटल का उद्घाटन लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, ताई ,ने किया था इसलिए स्वाभाविक है की अस्पताल संचालक का रसूख शासन- प्रशासन में कितना होगा.।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश उप चर्या गृह तथा रजो उपचार संबंधी स्थापना अधिनियम 1973 संशोधित विधेयक 2008 के अंतर्गत बने नियम देशमुख नर्सिंग कॉलेज में पूरी तरह से पालन नहीं किए जा रहे हैं, प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बालक -बालिकाओं को नर्सिंग की जो ट्रेनिंग दी जा रही है उस ट्रेनिंग का क्या असर हो रहा है इसका यदि नजारा देखना है तो प्रशासन के मुखिया को देशमुख अस्पताल जाकर क्लास रूम में भर्ती उन मरीजों से इलाज के बारे में पता करना होगा। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने इस संबंध में बताया कि यदि नर्सिंग कॉलेज के लिए बने नियमों के विपरीत देशमुख हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहा है तो इसकी तत्काल जांच की जाएगी।
सरकारी जमीन दबाई…..?
सूत्रों के अनुसार ग्राम नानाखेड़ा केजी सर्वे नंबर पर देशमुख अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर खड़ा हुआ है उसमें कुछ जमीन शासकीय भी है इसकी पूर्व में शिकायत भी हुई थी पर अपने रसूख के बल पर डॉक्टर दत्तात्रेय देशमुख ने मामले को दबा दिया था