नानाखेड़ा पेट्रोल पंप के पीछे रिक्त स्थान पर 10 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, मंत्री, महापौर व विधायक ने किया भूमिपूजन
उज्जैन। इंदौर की 56 दुकान के तर्ज पर अब उज्जैन में भी 36 दुकानों का स्मार्ट फूड जोन कॉम्लेक्स आकार लेगा। नानाखेड़ा पेट्रोल पंप के पीछे स्थित रिक्त भूमि पर उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 10 करोड़ की लागत से नैवेद्य लोक 36 के नाम से यह प्रोजेक्ट तैयार किया है। शनिवार दोपहर इसका भूमि पूजन किया गया। कई आधुनिकताओं से लैस यह फूड जोन उज्जैनवासियों सहित यहां आने वाले सभी पर्यटकों को लुभाएगा। यहां उज्जैन के प्रसिद्ध व्यंजनों सहित अन्य कहीं विशिष्ट स्वाद वाले आइटम उपलब्ध रहेंगे।
प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल के अनुसार ये कॉम्प्लेक्स नवीन शहर के निवासियों की व्यवसायिक गतिविधियों को पूरा करेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बनेंगे।प्राधिकरण नानाखेडा क्षेत्र को नये शहर का व्यवसायिक पाइंट बनाये जाने की दिशा में लगातार प्रयास करता रहेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ.मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री, विशिष्ट अतिथि अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन-आलोट, अतिथि पारसचन्द्र जैन विधायक उज्जैन उत्तर, मुकेश टटवाल महापौर ने भी अपने अपने उदबोधन में प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे शापिंग काम्पलेक्स से क्षेत्र के लोगो को मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर अतिथि कलावती यादव सभापति विभाष उपाध्याय उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद, विवेक जोशी अध्यक्ष भाजपा, प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल जी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के साथ ही। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपाली संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री नीरज पाण्डे, कार्यपालन यंत्री राकेश गुप्ता, केसी पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छह माह में बनकर होगा तैयार, लगेगी डिजिटल क्लॉक
उक्त कॉम्प्लेक्स 6 माह में बनकर होगा। यहां एक डिजीटल टाईमिंग क्लाक लगेगी, जिसमे प्रतिदिन की टाईम लिमिट दर्शाई जावेगी तथा शेष दिनों अवधि भी प्रदर्शित होगी। जो निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने में मदद करेगी।
12 वर्ग मीटर की एक दुकान, आधुनिक शेड
नैवेद्य जोन में प्रत्येक दुकान का क्षेत्रफल 12 वर्ग मीटर रहेगा। इस तरह की कुल 36 दुकान बनेगी और उनके आगे आकर्षक शेड समीप में पार्किंग एरिया, हाइजीनिक टॉयलेट सेल्फी पॉइंट सहित अन्य सुविधाएं जुटाना जाएगी।
More Stories
सातवीं बार एमपीसीडीए के अध्यक्ष बने धींग, प्रदेशभर के केमिस्टो का उज्जैन में जमावड़ा
उज्जैन में उछले दूध के दाम, कल से इतना हो जाएगा महंगा