October 13, 2025

सांची दुग्ध संघ द्वारा खरीदी मूल्य बढ़ाए जाने के बाद खुले दूध की कीमतों में भी ₹4 की वृद्धि, अब शहर में 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा दूध

1 अप्रैल से 54 रुपए लीटर मिलेगा दूध।

उज्जैन। गर्मी शुरू होने के साथ ही उज्जैन शहर में दूध के दाम में उबाल आ गया है। सांची दुग्ध संघ द्वारा किसानों से दूध का क्रय मूल्य बढ़ाए जाने के बाद दूध व्यापारियों ने भी दाम में ₹4 प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। यानी अब लोगो को 1 अप्रैल से ₹50 की बजाय ₹54 प्रति लीटर में दूध खरीदना होगा। यह निर्णय मध्यप्रदेश दूध एवं दुग्ध पदार्थ उत्पाद संघ एवं दुग्ध विक्रेता संघ उज्जैन द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है। जो कल यानी 1 अप्रैल 2022 से प्रभावशील रहेगा।

सांची दुग्ध संघ का तर्क है कि लगातार बढ़ रहे पशु आहार के दाम व दूध उत्पादन लागत में हो रही बढ़ोतरी के चलते क्रय मूल्य बढ़ाया गया है। ताकि किसानों को घाटा ना हो। इसी के चलते खुले बाजार में भी दूध व्यापारियों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के मूल्य को करीब ₹3 प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है। ऐसे में इस महंगाई का भार सीधे आम जन की जेब पर पड़ेगा। प्रत्येक परिवार पर 150₹ से लेकर 800₹ प्रति माह तक का अतिरिक्त बोझ आएगा।

उत्पादक संघ व व्यापारियों ने लिया यह निर्णय

किसानों से दूध का खरीदी मूल्य बढ़ाए जाने के बाद मध्य प्रदेश दूध एवं दुग्ध उत्पादक संघ व उज्जैन दुग्ध विक्रेता संघ ने सर्वसम्मति से मूल्य बढ़ाया है। संघ के सौरभ जैन सस्ता व विक्रेता संघ के सचिव उमेश सन्ना के अनुसार बढ़ोतरी करने का हमारा बड़ा कारण है सांची दुग्ध संघ द्वारा क्रय मूल्य को बढ़ाना। वहीं से दूध के मानक मूल्य तय होते हैं। किसानों की उत्पादन लागत भी काफी बढ़ गई है ऐसे में मूल्य बढ़ाना हमारी मजबूरी है।