14वीं आमसभा का हुआ समापन, प्रदेशभर से 1200 से अधिक दवा निर्माण व विक्रय कारोबार से जुड़े लोग हुए शामिल, ऑनलाइन दवा विक्रय के विरोध में अभियान चलेगा
उज्जैन। मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दो दिवसीय 14वीं आमसभा में 16 अक्टूबर को निर्वाचन हुए जिसमें उज्जैन के प्रसिद्ध दवा निर्माता गौतमचंद धींग एसोसिएशन के 7वीं बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने। वहीं राजीव सिंघल सचिव, दीनदयाल तिवारी कोषाध्यक्ष, मनोज अगनानी ऑर्गेनाईजेशन सेक्रेट्री, अशोक जैन सहसचिव, सुरेश चौकसे पीआरओ चुने गए। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने गौतमचंद धींग सहित समस्त चुने हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
चिंतामण रोड़ स्थित अथर्व होटल में आयोजित मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की 14वीं आमसभा के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विशेष अतिथि के रुप में उज्जैन नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व निगम सभापति सोनू गेहलोत, म.प्र. फार्मेसी कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ओम जैन मौजूद रहे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद धींग ने बताया कि सभा में प्रदेशभर से दवा निर्माण व विक्रय कारोबार से जुड़े 1200 से अधिक लोग शामिल हुए। इस दौरान कोल्ड चैन मैनेजमेंट, जीएसटी, गुड डिसटीब्यूशन प्रैक्टिसेज एवं अन्य विषयों पर भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही ऑनलाइन दवा विक्रय के विरोध में अभियान चलाने के लिए भी विचार मंथन हुआ। इस अवसर पर संस्था के महासचिव राजीव सिंघल, उज्जैन जिला केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक ओमप्रकाश बियाणी, अध्यक्ष राधे श्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड, कोषाध्यक्ष कर्मेन्द्र नामदेव, उपाध्यक्ष श्रीधर मुंदड़ा, सिध्देश्वरदास, भंवरलाल बोहरा, नजमुद्दीन सैफी, संगठन सचिव अजय जसोरिया, पीआरओ राकेश बोबल, सहसचिव सतपालसिंह अरोरा, जम्बूकुमार नवलखा, समन्वयक राजेन्द्र झालानी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
इंदौर 56 दुकान कि तर्ज पर उज्जैन में नैवेद्य लोक 36, हर किसी को लुभाएगा इसका स्मार्ट लुक
उज्जैन में उछले दूध के दाम, कल से इतना हो जाएगा महंगा