January 20, 2025

उज्जैन। श्री हनुमान अष्टमी महापर्व पर श्री महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान जी महाराज का श्रृँगार भगवान विठ्ठल के रुप में किया गया। बाबा को होलकर पगड़ी एवं कोलकाता से विशेष रूप से डिजाइन की गई पोशाख धारण कराई गई।

धर्म धानी उज्जैनी में श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव की धूम है। सभी हनुमान मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ बाबा का विशेष शृंगार किया गया है। इसी कड़ी में महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान को भी मनोहारी रूप में सजाया गया। शुक्रवार सुबह 11000 बेसन के लड्डू का महाभोग लगेगा एवं दोपहर में नौ दिवसीय रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। संध्या में बाबा की महाआरती की जाएगी तत्पश्चात महा प्रसादी भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर पुजारी एवं महोत्सव संयोजक राम कथा व्यास पंडित सुलभ शांतु गुरु एवं पंडित अंजनेश शर्मा ने शहर की समस्त धर्मप्राण जनता से महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।