संसद में भी उठ चुका मामला, कल नयापुरा से निकलेगी विशाल मौन रैली, उधर मुख्यमंत्री से मिला झारखंड का जैन समाज
उज्जैन। झारखंड स्थित जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को सोरेन सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में उज्जैन का सकल जैन समाज लामबंद हो गया है। शहर के समाज जनों ने बैठक कर निर्णय लिया कि बुधवार को सभी समाजजन अपना व्यापार/ कारोबार/ प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के उक्त निर्णय का विरोध जताएंगे। वहीं 22 दिसंबर को नयापुरा से सुबह 9 बजे सकल जैन समाज की अगुवाई में विशाल मौन रैली निकलेगी जो केडी गेट, अब्दालपुरा पूरा, निकास चौराहा बड़ा सराफा होते हुए छत्री चौक पहुंचेगी। यहां महिलाएं बच्चों सहित हजारों समाज जन एकत्रित होंगे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। झारखंड मधुबन क्षेत्र जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिला। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जैन समाज के हित को ध्यान में रखते हुए ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
मंगलवार को श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ पर सकल श्वेतांबर जैन समाज की बैठक हुई। जिसमें सभी समाज जनों ने एक सुर में कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र शाश्वत श्री सम्मेद शिखर तीर्थ के पहाड़ों को पर्यटन स्थल घोषित करने से वहां कई तरह की गतिविधियां संचालित होगी और तीर्थ की पवित्रता नष्ट होगी। पहले भी झारखंड सरकार ने इस तरह के प्रयास किए थे लेकिन विरोध के चलते निर्णय अमल में नहीं आया। लेकिन अब फिर सरकार ने उक्त पवित्र व आस्था के स्थान पर इस तरह की गतिविधियों को मंजूरी देने का निर्णय किया है। इससे पूरे देश का जैन समाज आक्रोशित है। देश के सभी प्रमुख साधु संत भी सरकार के निर्णय को अनुचित ठहरा रहे हैं।
संसद में भी उठ चुका है यह मुद्दा
उल्लेखनीय है कि यह मुद्दा गत दिनों लोकसभा में भी उठ चुका है मामले में केंद्र सरकार ने झारखंड की सोरेन सरकार से पत्राचार भी किया है। उधर सोरेन सरकार भी देशभर में हो रहे विरोध के चलते इस निर्णय को अमल में लाने से पहले विचार कर रही है।
मंडी बंद, अन्य बाजारों में व्यापक असर
सकल जैन समाज द्वारा किए गए बंद के बंद के आह्वान के चलते बुधवार को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। साथ ही विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, दौलतगंज होलसेल किराना बाजार, पटनी बाजार, लखेरवाड़ी, फ्रीगंज क्षेत्र, होलसेल दवा बाजार, गुड्स ट्रांसपोर्ट, सहित अन्य प्रमुख बाजारों में भी बंद का व्यापक प्रभाव रहेगा। सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से समाज जनों के बीच बंद का आह्वान किया गया। जिसका सभी समाज जनों, विभिन्न ट्रस्ट मंडल, सोशल ग्रुप, महिला मंडल व अन्य संगठनों ने समर्थन किया है।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र