दीपावली की पूर्व बेला पर उज्जैन में श्री घंटाकर्ण महावीर का विशिष्ट 13 कुंडीय हवन, सैकड़ों समाजजन हुए शामिल उउज्जैन। दीपावली की पूर्व बेला रूप चतुर्दशी पर रविवार सुबह 9 बजे से खाराकुआ स्थित श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ पर अधिष्टायक देव श्री घंटाकर्ण महावीर का 13 कुंडीय हवन अनुष्ठान शास्त्रोक्त विधान से हुआ। जिसमें विश्व कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए विशेष औषधी युक्त हजारों आहुतियां डाली गयी। श्री जैन श्वेतांबर (छोटे साथ) ओसवाल समाज युवा संघ द्वारा आयोजित इस हवन एवं महापूजन कार्यक्रम में सैकड़ों समाज जन शामिल हुए।
सरलमना साध्वी चंद्ररत्ना श्रीजी मसा, बाल साध्वी ध्वनि रत्ना श्रीजी निश्रा में करीब 4 घंटे विशिष्ट विधान चला जिसमे उपस्थित जन सुमधुर भक्ति गीतों पर झूम उठे। युवा संघ अध्यक्ष डॉ. राहुल कटारिया व उपाध्यक्ष श्रीपाल रजावत, प्रदीप नाहर के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हवन एवं पूजन आयोजित हुआ। इस दौरान श्री घंटाकर्ण महावीर को स्वर्ण वरक से श्रृंगारित किया गया। मुख्य पीठीका लाभार्थी नाकोड़ा दरबार मंडल शाखा उज्जैन के सुनील कुमार सिद्धार्थ जैन परिवार तो सह पीठिका लाभार्थी अनूप कुमार पुनीत जैन निंबोदिया एवं अनिल कुमार राहुल आकाश शेखावत रहे। सभी लाभार्थियों का युवा संघ की ओर से विधायक पारस जैन, भाजपा सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, एमआईसी सदस्य रजत मेहता के आतिथ्य में स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। हवन एवं महापूजन की विधि प्रसिद्ध विधिकारक बृजेश श्रीश्रीमाल, सुजानमल रजावत, लोकेश जैन, चंद्रेश जैन ने पूर्ण कराया।
सुमधुर गीतों की प्रस्तुति, विशिष्ट यंत्र दिएहवन दौरान प्रसिद्ध संगीतकार मनीष मेहता ग्रुप रियावन ने सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महापूजन में शामिल लोगों को श्री घंटाकर्ण महावीर का विशिष्ट यंत्र मंत्रों द्वारा पूजित कर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के चलते मंदिर परिसर में आकर्षक साज सज्जा भी की गई थी। इस दौरान श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के जयंतीलाल जैन तेलवाला, गौतमचंद धींग, नरेंद्र जैन दलाल, निलेश सिरोलिया सहित राजेश पटनी, प्रेम कुमार कटारिया, विमल नाहर, आकाश शेखावत, राहुल शेखावत, विजय बम्बोरी, राजेश कटारिया, सुमित गांधी, अमित भंसाली, मंगलेश कटकानी, सौरभ कटारिया, मोनू जैन आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र