काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी दुगने क्षेत्रफल में बना है महाकाल कॉरिडोर, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर से बढ़कर करीब 20 हेक्टेयर में फैल चुका है। स्मार्ट सिटी अंतर्गत श्री महाकालेश्वर पथ कॉरिडोर में शिव तांडव मुद्रा की भगवान शिव की 108 मनोहारी प्रतिमाएं, प्राचीन वैभव लिए 108 भव्य पिलर सहित गरुड़ जी, गणेश जी व अन्य भगवानों की प्रतिमाओं को साकार रूप दिया गया है। इस पथ को देखकर ऐसा लगता है मानो एक अद्भुत शिवलोक यहां उतर आया हो। 752 करोड रुपए के इस प्रोजेक्ट में पहले चरण में 350 करोड रुपए के कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिनका लोकार्पण 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
श्री महाकाल कॉरिडोर का लगभग 90% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। प्रोजेक्ट में रुद्रसागर का विकास कार्य भी शामिल है। पत्र तैयार होने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर आवागमन के 8 द्वार हो जाएंगे। इसके तैयार होने से यात्रियों को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान होंगे। बता दें कि ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर से भी ढाई गुना क्षेत्रफल का पथ महाकाल मंदिर में बनकर तैयार हुआ है।
क्राउड मैनेजमेंट मिलेगी मदद, व्यापक हुआ स्वरूप
इस प्रोजेक्ट से प्रशासन को भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन में सुविधा होगी। महाकालेश्वर कॉरिडोर के अंदर भगवान शिव की 200 फुट की प्रतिमा होगी। प्रतिमा स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही 108 भव्य पिलर भी लगाए जाएंगे। एक तरफ भगवान की शिव की प्रतिमा होगी और दूसरी तरफ भव्य पिलर बनाए गए हैं। जिनमे आकर्षक लाइटें भी लगाई जा रही हैं। साथ ही मंदिर के पास एक मार्केट (फेसेलिटी सेंटर) भी होगा।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र