सीएम शिवराज ने किया तारीख का ऐलान, शेष काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश,
उजैन।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी संग्रहालय के सभागार में मीडिया से चर्चा की और कहा कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर के 750 करोड़ से निर्मित भव्य कॉरिडोर का लोकार्पण करने आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी को सबसे सुंदर व बेहतर बनाने के लिए शुरू से ही प्रदेश सरकार संकल्पित है। बाबा श्री महाकालेश्वर की कृपा से ही विस्तृत में ऐतिहासिक विकास कार्य हो सके है।
उनके कॉरिडोर में निरीक्षण दौरान सांसद अनिल फिरोजिया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर आशीष सिंह पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विगत 3 वर्षों से महाकाल पथ का निर्माण कार्य जारी है। इसकी भव्यता वह आकर्षक लाइटिंग अब देखते ही बनती है। पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण के बाद ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर और अधिक विख्यात होगा और उज्जैन में धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा।
मोदी की बड़ी सभा कराने की तैयारी
कॉरिडोर लोकार्पण के साथ ही उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी आम सभा कराने की तैयारी भी प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी बड़ा स्थान तलाश करने में जुटे हैं। करीब 10 से 15 बीघा क्षेत्र में यह बड़ी आमसभा होगी जिसमें एक से डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है।
More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश