18 साल के बाद शहर आए आचार्य श्री, दीक्षा महोत्सव को लेकर समूचे श्वेतांबर जैन समाज में उत्साह का माहौल, आज अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ से निकलेगा जुलूस,
उज्जैन। पंजाब केसरी गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज का शुक्रवार को धर्मनगरी उज्जयिनी में धूमधाम व जयकारो के बीच मंगल प्रवेश हुआ। वे मुनि मोक्षानंद विजय जी व साध्वी मंडल के साथ भैरवगढ़ की ओर से विहार कर सुबह 7.30 बजे पुराने आगर नाका पहुंचे जहां श्वेतांबर जैन समाजजनो ने उनकी अगवानी की। यह से प्रवेश जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए इंदिरा नगर जैन मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुआ।
इसी दौरान मध्यप्रदेश शासन ने आचार्य श्री को राजकीय अतिथि का दर्जा दिए जाने का आदेश भी प्रसारित किया। उनके मालवा क्षेत्र में रहने तक वे शासन के राजकीय अतिथि रहेंगे। जुलूस के इंद्रानगर मंदिर पहुंचने पर दीक्षार्थी आकाश लोढ़ा को परिवारजन कांधे पर उठाकर धर्म सभा स्थल तक लाये।
विदित हो कि आचार्य श्री यहाँ इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश पिता राजबहादुर लोढ़ा की दीक्षा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने पधारे हैं। यह ग्रेजुएट युवा 4 मई को सांसारिक सुखों का त्याग कर जैन दीक्षा ग्रहण करेगा। महोत्सव समिति के योगेश कोचर व बृजेश श्रीमाल के अनुसार 18 वर्षो के बाद आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी का उज्जैन आगमन हुआ है। पंजाब की ओर से पैदल विहार कर वे उज्जैन आये है। प्रवेश जुलूस में महिला मंडल, बैंड बाजे, बग्गी, इंद्र ध्वजा के साथ बड़ी संख्या में समाज जन शामिल रहे। शनिवार सुबह 8ः30 बजे दानी गेट स्थित श्री अवंती पार्श्वनाथ जैन तीर्थ से महोत्सव निमित्त जुलूस निकलेगा जो विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री हीर विजय सूरी बड़ा उपाश्रय मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगा।
वल्लभ वाटिका होगी तैयार, यही दीक्षा
दीक्षा व पारणा महोत्सव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। अरविंद नगर स्थित महाकाल-मनोरमा परिसर में श्री विजय वल्लभ वाटिका तैयार की गई है। इंदिरा नगर जैन श्री संघ व मातुश्री लीलाबाई शांतिलाल जी कोचर परिवार के संयोजन में आयोजित इस महामहोत्सव के अंतर्गत 3 मई को इंदिरा नगर मंदिर से दीक्षार्थी आकाश का वर्षी दान वरघोड़ा निकलेगा एवं 4 मई को दीक्षा महोत्सव होगा। बता दें कि 9 साल बाद उज्जैन में यह संयोग बना है तब शहर का कोई युवा जैन दीक्षा ग्रहण कर रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस मौके पर विधायक पारस जैन, ज्ञानचंद कोचर, अजीत कोचर, राजबहादुर लोढ़ा, रूपेश जैन, डॉ. संजीव जैन, डॉ. राहुल कटारिया, छोटेलाल जैन, मनीष गुप्ता, देवेंद्र जैन, विजय बम्बोरी, जयेश जैन, रितेश जैन, गजेंद्र बांठिया सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। धर्मसभा का संचालन विधि कारक बृजेश श्रीमाल ने किया एवं गीतों की प्रस्तुति संजय जी छाजेड़ ने दी।
मंत्री सकलेचा ने लिया आशीर्वाद
इधर शुक्रवार शाम 6ः30 बजे सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा इंदिरा नगर स्थित जैन मंदिर पहुंचे और आचार्य श्री नित्यानंद श्री का आशीर्वाद लिया। वे करीब 1 घंटे तक यहां रुके और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र