April 16, 2025
बाबा का पंचामृत अभिषेक करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा।
नड्डा के साथ सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा व अन्य भी मौजूद रहे।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से किया गया नड्डा का सम्मान।
नंदी हॉल में भक्ति में लीन श्री नड्डा उनकी धर्मपत्नी।
नंदी जी को जल अर्पित करते।

महाकाल मंदिर में एग्जिट पोल के सवाल को टाल गए, मुख्यमंत्री के साथ किया गर्भ ग्रह में पूजन अभिषेक

उज्जैन। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से 2 दिन पहले मंगलवार दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सपत्नीक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने धोती शोला धारण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गर्भगृह में बाबा का पंचामृत अभिषेक किया। एग्जिट पोल मैं भाजपा की स्थिति के सवाल को वह टाल गए और कहा कि यहां दर्शन करने आया हूं केवल धर्म व अध्यात्म की बात भी करूंगा। राजनीतिक चर्चा करने से किनारा करते हुए उन्होंने सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के चलते सर्किट हाउस से लेकर महाकालेश्वर मंदिर तक भाजपा नेताओं ने स्वागत मंच व कई तरह की व्यवस्था की थी लेकिन सुरक्षा कारणों व समय की कमी के चलते नड्डा किसी भी स्वागत कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। लिहाजा कुछ जगह नेताओं ने कार में बैठे-बैठे ही उनका अभिनंदन किया। इस बात का जब उन्हें मलाल हुआ तो सर्किट हाउस पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आपका प्यार मेरे प्रति अभिभूत है लेकिन मैं उसमें समा नहीं पाया अगली बार जब भी आऊंगा तो सभी कार्यकर्ताओं से अच्छे से मेल मिलाप जरूर होगा। वे बोले कि श्री महाकालेश्वर सभी कार्यकर्ताओं को समाज के बीच अच्छा कार्य करने की ऊर्जा देते हैं। श्री नड्डा बाद में उज्जैन से देवास मैं आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए।

नंदी हॉल में मंत्रोच्चार के साथ सम्मान

श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से नड्डा का स्मृति चिन्ह व महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। मंदिर में नड्डा का पूजन पं. राजेश गुरु व पं.प्रदीप गुरू ओर अन्य पुजारियों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद अनिल फिरोजिया, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल,अनिल जैन कालुहेड़ा आदि मौजूद रहे।