October 14, 2025

उज्जैन। महाशिवरात्रि के बाद महाकाल की नगरी में कुछ अनूठा चमत्कार देखने को मिल रहा है। शिव के गण नंदी भक्तों के हाथों से दूध व पानी ग्रहण कर रहे हैं। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंची तो लोग अपनी कॉलोनी व क्षेत्र के शिव मंदिरों की ओर दौड़ पड़े। महिलाओं ने चम्मच से नंदी जी को सबके सामने दूध व पानी पिलाया। कुछ इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ के अपने वैज्ञानिक तत्व मायने हैं। जो भी हो लेकिन नंदी के दूध- पानी पीने की खबर के बाद मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा और लोग इस आस्था को कैमरे में भी कैद करते नजर आए।

नीलकंठेश्वर महादेव में चमत्कार की खबर के बाद पहुंची महिला श्रद्धालु।

जिन भी लोगों के साथ यह चमत्कार घटित हुआ वह आस्था व उत्साह से भर गए। महिलाओं का मानना है कि यह शिव जी का आशीर्वाद है इसी कारण नंदी के मुंह पर चम्मच लगाते ही दूध व पानी उनके अंदर पहुंच रहा है। बहादुरगंज स्थित शिव मंदिर के अलावा नीलगंगा स्थित नीलकंठेश्वर महादेव, प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित महादेव सहित अन्य मंदिरों में भी महिलाओं ने नंदी को दूध व पानी पिलाया।

देखें वीडियो इस तरह लोगों ने नंदी को पिलाया पानी।
मंदिर में पहुंची कई महिला श्रद्धालु।