April 16, 2025

सती माता मंदिर सहित महाकाल विस्तारीकरण में भवनों के तोड़ने का विहिप ने किया था विरोध, अधिकारी व संगठन पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार स्थित सती माता मंदिर को तोड़ने, विस्तारीकरण के नाम पर 155 भवनों को हटाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गुरुवार को उज्जैन बंद का आह्वान फिलहाल वापस हो गया है। संगठन पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में सती माता मंदिर के पुनरुत्थान सहित भवनों को सहमति बगैर नहीं हटाने और अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद विश्व हिंदू परिषद में अपना बंद स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। यानी अब गुरुवार को शहर बंद नहीं होगा और व्यापारी अपनी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान खोल सकेंगे।

बजरंग दल के नगर जिला संयोजक अंकित चौबे के अनुसार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद बंद वापस लिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से सती माता मंदिर को पुनः प्रतिष्ठित करने, विस्तारीकरण के नाम पर 70 मीटर के दायरे में आ रहे 155 मकानों को प्रवासी व संगठन की सहमति बगैर नहीं तोड़ने, महाकाल मार्ग से मांस मटन की दुकानों को अविलंब हटाने सहित अन्य बातों पर सहमति बन गई है। इसी के चलते उज्जैन बंद का आह्वान निरस्त कर दिया गया है। बकौल चौबे बजरंगी व हिंदूवादियों के संगठित आह्वान के चलते प्रशासन को झुकना पड़ा और उन्होंने अपने निर्णय बदलते हुए संगठन की मांगों को माना।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थित था सती माता का मंदिर।