सती माता मंदिर सहित महाकाल विस्तारीकरण में भवनों के तोड़ने का विहिप ने किया था विरोध, अधिकारी व संगठन पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार स्थित सती माता मंदिर को तोड़ने, विस्तारीकरण के नाम पर 155 भवनों को हटाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गुरुवार को उज्जैन बंद का आह्वान फिलहाल वापस हो गया है। संगठन पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में सती माता मंदिर के पुनरुत्थान सहित भवनों को सहमति बगैर नहीं हटाने और अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद विश्व हिंदू परिषद में अपना बंद स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। यानी अब गुरुवार को शहर बंद नहीं होगा और व्यापारी अपनी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान खोल सकेंगे।
बजरंग दल के नगर जिला संयोजक अंकित चौबे के अनुसार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद बंद वापस लिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से सती माता मंदिर को पुनः प्रतिष्ठित करने, विस्तारीकरण के नाम पर 70 मीटर के दायरे में आ रहे 155 मकानों को प्रवासी व संगठन की सहमति बगैर नहीं तोड़ने, महाकाल मार्ग से मांस मटन की दुकानों को अविलंब हटाने सहित अन्य बातों पर सहमति बन गई है। इसी के चलते उज्जैन बंद का आह्वान निरस्त कर दिया गया है। बकौल चौबे बजरंगी व हिंदूवादियों के संगठित आह्वान के चलते प्रशासन को झुकना पड़ा और उन्होंने अपने निर्णय बदलते हुए संगठन की मांगों को माना।

More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश