April 15, 2025

अप्रैल माह में वकील पुत्र की इलाज में लापरवाही के दौरान हुई थी मौत, सीएमएचओ की जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

उज्जैन। देशमुख हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर (Deshmukh Hospital and Research Center) के डायरेक्टर और डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई, इस मामले में शिकायत के बाद सीएमएचओ की पैनल द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद नीलगंगा पुलिस ने अस्पताल के डायरेक्टर श्रीपद देशमुख और लापरवाह डॉक्टर सुरेश शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मालूम हो कि देशमुख हॉस्पिटल प्रबंधन ने करीब 5000 वर्ग फिट सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर पक्के निर्माण कर रखें। कुछ दिन पहले हुई राजस्व अमले की नपती में यह मामला उजागर हुआ था जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है। इस अवैध अतिक्रमण पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

नानाखेड़ा स्थित देशमुख हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर और डॉक्टर की लापरवाही से कोरोना के दौरान मामला महेन्द्र जैन पिता अभय जैन 62 वर्ष निवासी नजरअली मार्ग के पुत्र देवेन्द्र जैन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिस पर परिजनों द्वारा नीलगंगा थाने में शिकायत कर डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था। इस मामले में सीएमएचओ द्वारा एक पैनल गठित की गई थी, जिसकी जांच में भी डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है, इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला…
गत 17 अप्रैल को उपचार के लिये परिजनों ने देवेन्द्र जैन को देशमुख अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर शास्त्री मार्ग नानाखेड़ा में भर्ती कराया था। जहां डॉ. सुरेश शर्मा द्वारा देवेन्द्र का एलोपैथी पद्धति से उपचार किया गया था, जबकि होम्योपैथी की डिग्री होने से सुरेश शर्मा के पास एलोपैथी पद्धति से उपचार करने का अधिकार नही था। इसके बावजूद उक्त डॉक्टर कोविड आईसीयू आइसोलेशन वार्ड में इलाज करता रहा। डॉक्टर की लापरवाही से देवेन्द्र जैन की 21 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी।

होम्योपैथी की डिग्री, इलाज एलोपैथी
बताया जाता है कि डॉक्टर सुरेश शर्मा के पास होम्योपैथी की डिग्री है और वह मरीजों का ईलाज एलोपैथी उपचार करते है। देवेन्द्र जैन शुगर पेशेंट थे जिसकी जानकारी परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को पहले से दी थी उसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा होम्योपैथी डिग्री प्राप्त डॉ. सुरेश शर्मा से मरीजों का उपचार कराया जा रहा था। सीएमएचओ द्वारा गठित डॉक्टरों की पैनल ने प्रबंधन की लापरवाही का मामला भी पकड़ा था। सीएमएचओ द्वारा गठित डॉक्टरों की पैनल और पुलिस की जांच में खुलासा होने के बाद नीलगंगा पुलिस ने अस्पताल डायरेक्टर श्रीपद देशमुख और व डॉ. सुरेश शर्मा के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है।