January 20, 2025

मेयर ट्रॉफी पर महाराष्ट्र के महेंद्र चव्हाण का कब्जा
मोस्ट मस्कुलर मेन एमपी के पुष्पेंद्र सांखला बने

उज्जैन। शिप्रा के सुरम्य तट पर कार्तिक मेला मंच पर नगरपालिका निगम द्वारा आयोजित 3 लाख 50 हजार केश प्राईज वेस्टर्न इंडिया मेयर ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त कड़कड़ाती ठंड में पसीने से नहाए शरीर साधकों ने मांस पेशियों के महायुद्ध में शानदार खेल की दावत हजारों खेल प्रेमियों को मध्य रात्रि तक संगीत की धुन पर प्रदान की। शरीर साधकों ने मुंह पर मास्क लगाकर स्वच्छता, बेटी बचाओ, स्वस्थ भारत निर्माण, देश भक्ति, सद्भावना का संदेश देकर खेल रसिकों की दाद बटोरी।
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के मार्गदर्शन एवम राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के विशेष सहयोग से गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, गोवा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के 173 शरीर साधकों ने जिस्मानी ताकत का रूहानी प्रदर्शन किया।

इन बॉडी बिल्डरों ने जीते खिताब

महाराष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर महेंद्र चव्हाण की मेहनत से तराशी गई मांस पेशियां एवं बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न पोजेस में अव्वल रहने पर ’मेयर ट्रॉफी का खिताब और 51 हजार केश प्राईज पर कब्जा जमाया। गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल संगीत पर महाराष्ट्र के ही संदीप उले ने शानदार प्रदर्शन कर 21 हजार केश प्राईज और स्वर्गीय जगदीश प्रसाद नारंग स्मृति ट्रॉफी पर अधिकार सिद्ध किया। स्वर्गीय चुन्नी पहलवान एवं कमल यादव काका स्मृति इंप्रूव्ड बॉडी एवं 11 हजार केश प्राईज एवं ट्रॉफी पर महाराष्ट्र के दादा साहेब शिंदे ने श्रेष्ठता सिद्ध की। मेजबान मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर पुष्पेंद्र सांखला ने गुरुमुख दास थानी स्मृति ट्रॉफी एवम 11 हजार केश प्राईज को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। चैंपियनशिप का शुभारंभ इंटर नेशनल बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के कोषाध्यक्ष एवं स्पर्धा के आब्जरवर अतिन तिवारी, राज्य चेयरमेन प्रेम सिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, इंजीनियर गजेन्द्र मेहता ने किया। स्पर्धा के सूत्रधार राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके थे। स्टेज मार्शल की भूमिका में डॉ. कुलदीप त्रिवेदी रतलाम, शैलेंद्र सिसोदिया मंदसौर, राजेश भारती, अनिल चावंड उज्जैन थे। स्पर्धा के निर्णायक संतोष पंवार मुंबई, संजय देशमुख नागपुर, प्रियंका जाधव गुजरात, डॉ. मुमताज खान, आशीष टोंक, समीर व्यास, माज कुरेशी मध्यप्रदेश थे।

कई अतिथियों ने पुरस्कारों से नवाजा

स्पर्धा के विभिन्न वजन विभाग के पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, आईएएस अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, निगम अपर आयुक्त मनोज पाठक, कांग्रेस नेता विक्रम पटेल, अजीतसिंह ठाकुर, मंडी व्यापारी अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, टेबल टेनिस के पूर्व खिलाड़ी शक्तिसिंह चौधरी, महर्षि रमण त्रिवेदी, इंजीनियर पीयूष भार्गव थे। खेल मित्र अवार्ड से गोपाल यादव, संतोष थानी, बलराम यादव, गोपाल माहेश्वरी, इंजीनियर सरफराज कुरेशी, गगन अंतरिया, समीर खान को सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप के मुख्य पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि निगम के पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला थे। खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह जेराई फिटनेस की और से प्रदान किए गए।
ये रहे वेस्टर्न इंडिया स्पर्धा के परिणाम
वेस्टर्न इंडिया स्पर्धा में 55 किलो ग्राम में हीरेन बारिया गुजरात (प्रथम), यशवंत सिंह छत्तीसगढ़ (द्वितीय), रमेश जाधव महाराष्ट्र (तृतीय), मनोज खैर गुजरात एव प्रधुमन सोनी मध्यप्रदेश (प्रोत्साहन), 60 किलो ग्राम में संदीप ठाकुर विदर्भ (प्रथम), शेख अंसार विदर्भ (द्वितीय), प्रशांत घोलप महाराष्ट्र (तृतीय), शाहरुख खान एमपी एवं शेख कलीम (प्रोत्साहन), 65 किलोग्राम में निर्मल मित्तल (प्रथम), मुर्तजा सैफी (द्वितीय), रवि माली (तृतीय), रोहित कुमार एवं शुभम शर्मा (प्रोत्साहन) सभी मध्यप्रदेश, 70 किलो ग्राम में शेख इरफान महाराष्ट्र (प्रथम), विक्रांत गोडबोले विदर्भ (द्वितीय), आरिफ खान एमपी (तृतीय), रोहित भोसले गुजरात एवं पवन पंवार महाराष्ट्र (प्रोत्साहन), 75 किलोग्राम में पुष्पेंद्र सांखला (प्रथम), अजय रावत (द्वितीय), अरशद खान (तृतीय), मोहम्मद अख्तर एवं नमील (प्रोत्साहन) सभी मध्यप्रदेश, 80किलो ग्राम में दादा साहेब शिंदे महाराष्ट्र (प्रथम), मिथुन ठाकुर महाराष्ट्र (द्वितीय), राजीव साहू (एमपी), नरेश नागदेव महाराष्ट्र एवं दीपक तोमर एमपी (प्रोत्साहन), 85 किलोग्राम में संदीप उले महाराष्ट्र (प्रथम), आकाश राजपूत विदर्भ (द्वितीय), विपुल सिंह (तृतीय), आकाश राव, विदर्भ एवं वसीम खान एमपी (प्रोत्साहन), 90 किलो ग्राम में प्रदीप ठाकुर एम पी (प्रथम), अक्षय पतंग राय विदर्भ (द्वितीय), प्रमोद तिवारी  एमपी (तृतीय), चंगेज खान एवं अब्दुल रहमान एमपी (प्रोत्साहन), 100 किलोग्राम में विवेक ठाकुर, एमपी (प्रथम), अल्ताफ खान एमपी (द्वितीय), मो. दानिश एमपी (तृतीय), संतोष भंडारे, विदर्भ एवं संतोष डागरा (प्रोत्साहन/एम पी) रहे।