सर्किट हाउस पर कुश्ती संघ प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में दीया सम्मान पत्र
उज्जैन। भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। यहां सर्किट हाउस पर जिला कुश्ती संघ द्वारा मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में उनका सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर सचिव सुरेंद्र यादव, महेश राठौर, मुकेश प्रजापत, विजय चौधरी, मुकेश चौहान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।
स्थानीय पदाधिकारियों ने उन्हें जिला कुश्ती संघ की गतिविधियों, विभिन्न स्तर पर संचालित कुश्ती स्पर्धा एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन संबंधी जानकारी दी। श्री बृजभूषण सिंह महाकालेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचे और हाजिरी लगाई। यहां मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बाबा के बुलावे बगैर यहां आना संभव नहीं काफी समय से दर्शन की इच्छा थी जो आज पूरी हुई।
More Stories
क्षीरसागर स्टेडियम में किक्रेट का महाकुंभ, चौके-छक्कों पर बरसेंगे लाखों के पुरस्कार
मेयर ट्रॉफी के मंच से सर्द रात में थिरकी मांसपेशियां, लाखों के पुरस्कारों की बौछार