मामला रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन में वेटरों के ड्रेस कोड को लेकर उपजे विवाद का
उज्जैन। रेलवे द्वारा हाल ही में शुरू की गई रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन में वेटरों के साधु संतों की वेशभूषा धारण कर परोसगारी करने का साधु संतों ने विरोध किया था। जिसके बाद IRCTC द्वारा तत्काल प्रभाव से स्टाफ का ड्रेस का स्वरूप बदल दिया। अभी स्टैंड के वेटर साधु संतों की वेशभूषा में नहीं बल्कि अन्य तरह के लुक में नजर आएंगे। बता दें कि उज्जैन के परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज ने वेटरों की इस वेशभूषा पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। वहीं अन्य जिलों के साधु-संतों ने भी इसको लेकर एतराज जताया था। जिसके बाद आईआरसीटीसी ने अपनी गलती मानते हुए वेटरों की वेशभूषा तत्काल प्रभाव से बदल दी। साधु संत इसे सनातनी परंपरा के विरुद्ध बता रहे थे। मामले में विवाद बढ़ने के बाद आईआरसीटीसी में ड्रेस कोड चेंज किया और खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।
More Stories
पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, उसी वन्दे भारत ट्रैन से उज्जैन आएंगे मंत्री डॉ. यादव
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
वार्ड 36 में किस को ताज,