January 20, 2025

मामला रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन में वेटरों के ड्रेस कोड को लेकर उपजे विवाद का

आईआरसीटीसी द्वारा ट्वीट कर दी गई है जानकारी

उज्जैन। रेलवे द्वारा हाल ही में शुरू की गई रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन में वेटरों के साधु संतों की वेशभूषा धारण कर परोसगारी करने का साधु संतों ने विरोध किया था। जिसके बाद IRCTC द्वारा तत्काल प्रभाव से स्टाफ का ड्रेस का स्वरूप बदल दिया। अभी स्टैंड के वेटर साधु संतों की वेशभूषा में नहीं बल्कि अन्य तरह के लुक में नजर आएंगे। बता दें कि उज्जैन के परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज ने वेटरों की इस वेशभूषा पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए ट्रेन रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। वहीं अन्य जिलों के साधु-संतों ने भी इसको लेकर एतराज जताया था। जिसके बाद आईआरसीटीसी ने अपनी गलती मानते हुए वेटरों की वेशभूषा तत्काल प्रभाव से बदल दी। साधु संत इसे सनातनी परंपरा के विरुद्ध बता रहे थे। मामले में विवाद बढ़ने के बाद आईआरसीटीसी में ड्रेस कोड चेंज किया और खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।

परमहंस डॉ. अवधेश पुरी जी महाराज, उज्जैन
पहले वेटरो का ड्रेस कोड इस तरह का था।