उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा भू माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई डर लगता है खत्म होता जा रहा है, हरी फाटक रोड स्थित रुचि श्री गार्डन के समीप की सरकारी जमीन को कुछ लोगों द्वारा कब्जा लिया गया था, कलेक्टर को मिली सूचना के बाद शनिवार को मौके पर अधिकारियों की टीम भेज कर उक्त तार फेंसिंग को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
कस्बा उज्जैन भूमि सर्वे क्रमांक 3686 /1 से लेकर 3690 /मिन तक की भूमि पर वर्ष 2020 में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा कब्जे की कार्रवाई की गई थी पर समय बीत जाने पर सर्वे क्रमांक 3686 पर कुछ लोगों ने तार फेंसिंग कर ली थी शनिवार को सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तार फेंसिंग पर जेसीबी चलवा दी


More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश