सारस्वत अभिनंदन कार्यक्रम में बोले कर्नाटक के राज्यपाल, आचार्य श्री मुक्ति सागर सूरी जी की निश्रा में श्वेतांबर जैन समाज के 25 ट्रस्ट मंडल ने किया अभिनंदन
उज्जैन। श्री सिद्धचक्राधान केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुँआ उज्जैन पर श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के संयोजन में उज्जैन सकल जैन श्वेतांबर समाज की ओर से माननीय राज्यपाल कर्नाटक डॉ. थावरचन्द गेहलोत जी का शनिवार को सारस्वत अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अभ्युदपुरम् गुरुकुल प्रणेता आचार्य देवेश पूज्य श्री मुक्ति सागर सूरी जी महाराज साहब के दर्शनाथ पधारे डॉ. गेहलोत का समाज के विभिन्न 25 ट्रस्ट मंडल-संघ द्वारा अभिनंदन किया गया। बता दे की उनका व आचार्य श्री का विगत 20 वर्षों से काफी निकट संपर्क है। ट्रस्ट मंडल ने सुसज्जित रजत कलश, शॉल, श्रीफल, मोती की माला भेंट कर उनका सारस्वत अभिनंदन किया।
अभिनंदन उपरांत अपने उद्बोधन में राज्यपाल डॉ. गहलोत ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व इस ऐतिहासिक जैन तीर्थ पर आना हुआ था उसके बाद अब यह संयोग बना है। आचार्यश्री से मेरा काफी पुराना रिश्ता है कई बार चातुर्मास दौरान विभिन्न शहरों में आप का सानिध्य मिला है। इस बार काफी व्यस्तता थी लेकिन उनके आदेश का पालन करना था इसलिए मैं यहां आया हूं। इस मौके पर उन्होंने सभी को दीपोत्सव एवं भाई दूज की बधाई प्रेषित करते हुए खुद को धन्य माना।
इसके पहले युवा मुनि अचल मुक्ति सागर जी ने आचार्यश्री व राज्यपाल जी के मध्य संबंधों व पुराने संस्मरणों को साझा किया। वह बोले कि आप सांसद केंद्रीय मंत्री के रूप में पहले कई बार आए हैं लेकिन राज्यपाल बनने के बाद यहां आपका पहला आगमन है। कार्यक्रम में सांसद अनिल जी फिरोजिया, उत्तर विधायक पारस जी जैन, पूर्व विधायक सतीश जी मालवीय, जितेंद्र गहलोत, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष ओम जी जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बंसल सहित अन्य उपस्थित अतिथियों का भी प्रश्न ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व राज्यपाल महोदय ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और प्रभु को श्रीफल अर्पित किया। कार्यक्रम संचालन श्वेतांबर जैन युवा संघ अध्यक्ष डॉ. राहुल कटारिया ने किया व आभार खाराकुआ पेढ़ी ट्रस्ट सचिव नरेंद्र जैन दलाल ने माना।
ढोल व गुलाब की कलियो से अगवानी
राज्यपाल जी के मुख्य द्वार पर आगमन दौरान ढोल से उनकी अगवानी की गई और फिर समाज प्रमुखों ने उन्हें गुलाब की कलियां भेंट की। उनके सम्मान में मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर में रेड कारपेट बिछाया गया था। राज्यपाल की सरलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चलते कार्यक्रम में उन्होंने अपने आगे रखी टेबल को खुद ही उठाकर साइड कर दिया यह देख उनका स्टाफ एकदम आ गया है और टेबल उनके हाथ से लेकर अगल की।
पहले आशीर्वाद, फिर दिया उद्बोधन
राज्यपाल डॉ. गेहलोत ने उपाश्रय में सबसे पहले आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य आचार्य आनंद सागर सूरी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अभिनंदन के उपरांत उन्होंने संक्षिप्त उद्बोधन दिया। और कहा कि इंदौर में भी एक ऐसा ही आयोजन है और उसके बाद बेंगलुरु की फ्लाइट है। इस अवसर पर खाराकुवा ट्रस्ट मंडल के जयंतीलाल जैन तेलवाला, संजय जैन ज्वेलर्स, प्रकाश नाहर मनोहर लाल जैन, प्रमोद जैन, एडवोकेट संजय नाहर, ललित सिरोलिया, सुदीप धींग, नीलेश सिरोलिया सहित प्रमुख रूप से संजय जैन खलीवाला, माणकलाल गिरिया राजबहादुर मेहता, अभय जैन मामा, सुभाष दुग्गड़, महेंद्र नाहर, संजय संघवी, जयंतीलाल फाफरिया, अभय जैन भैया, रजत मेहता, दिलीप ओरा, राकेश वनवट श्रीपाल रजावत, अभय सिरोलिया, धर्मेंद्र जैन, दिगंबर जैन समाज से अशोक जैन चायवाला डॉ. सचिन कासलीवाल सहित विभिन्न ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी मौजूद है।
इन ट्रस्ट मंडलों ने किया अभिनंदन
राज्यपाल डॉ. गेहलोत का खाराकुआ पेढ़ी ट्रस्ट के साथ अभ्युदयपुरम जैन गुरुकुल ट्रस्ट, श्री हीर विजय श्री बड़ा उपाश्रय, श्री अवंती पार्श्वनाथ मारवाड़ी समाज, श्वेतांबर जैन छोटे साथ ओसवाल समाज, श्री चंदा प्रभु जैन मंदिर ट्रस्ट नयापुरा, श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ ट्रस्ट अरविंद नगर, राजेंद्र सुरी जैन ज्ञान मंदिर नमक मंडी, श्री आलौकिक पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट हासामपुरा, श्री शीतलनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट, चोमुखा जिनालय सुभाष नगर, राजतिलक सुरी आराधना मंदिर, श्री राजेंद्र जैन सुरेश शोध संस्थान देवास रोड, श्री जैन श्वेतांबर मंदिर महानंदा नगर, संभावनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट वीडी मार्केट, श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ जैन मंदिर, मूर्ति पूजक युवक महासंघ, उन्हेल एवं आगर जैन श्री संघ आदि ने पृथक पृथक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।





More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र