October 16, 2025

उज्जैन। दीपावली के बाद पड़वा तिथि पर देश के प्रधान सेवक से लेकर कई मुख्यमंत्री व पूरी सरकार शिव के चरणों में नतमस्तक हुई। उत्तराखंड के केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पूजन शुरू किया मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में पूजन आरंभ कर दिया। लाइव स्क्रीन पर केदारनाथ के पूजन का दृश्य प्रसारित हो रहा था और इधर पंडे पुजारी मंत्रोच्चार कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा केदारनाथ में आई त्रासदी के बाद उन की असीम कृपा से केदारधाम आज नए स्वरूप में नजर आ रहा है, केदारनाथ धाम में पूजन पश्चात उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया, वही 12 ज्योतिर्लिंग ओ सहित देश के 87 शिव मंदिरों में उसी समय पूजन शुरू जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में पूजन शुरू किया। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बाबा का पूजन किया। महाकालेश्वर मंदिर में पूजन के दौरान बड़ी स्क्रीन से जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना। महाकालेश्वर मंदिर में पूजन के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन मौजूद रहे।