रेल मंत्री व सांसद के बीच कई ट्रेनों के जिले में स्टॉपेज बढ़ाने पर भी बानी सहमति
उज्जैन। फ़तियाबाद रेल लाइन का लोकापर्ण इसी माह दशहरे के बाद किया जाएगा। साथ ही आलोट, महिदपुर रोड नागदा व खाचरौद में बंद किये गए ट्रेनों के स्टापेज को शुरू करने पर भी रेल मंत्री ने सांसद अनिल फ़िरोजिया की मांग पर सैद्धान्तिक सहमति दे दी है। शुरुवाती चरण में महिदपुर रोड, आलोट व नागदा में 5 ट्रेनों के स्टापेज पर सहमति बनी है।
मंगलवार को सांसद अनिल फिरोजिया ने दिल्ली पहुचकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेल मंत्रलाय में इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद अनिल फिरोजिया के बीच लगातार 25 मिनट तक मैराथन बैठक चली। इस बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर विभन्न मांगे व सुझाव भी रखे।इस दौरान उज्जैन फ़तियाबाद रेल लाइन के लोकार्पण की तारीख इसी माह में दशहरे के बाद करने की भी सहमति रेल मंत्री ने दी है।
कोनसी ट्रेन का कहा स्टॉपेज
आलोट महिदपुर में बंद किये गए ट्रेनों के स्टापेज को फिर से शुरू करने के मामले में आलोट में भगत की कोठी बिलासपुर, बीकानेर अवध एक्सप्रेस व महिदपुर में देहरादून एक्सप्रेस व अवध एक्सप्रेस को पहले फेस में जल्द शुरू करने पर सहमति बनी है। वही नागदा रेलवे स्टेशन और राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज करने पर भी सहमति बनी है। सांसद फिरोजिया ने कोरोनाकाल में संसदीय क्षेत्र में बंद हुई दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के स्टापेज फिर से शुरू करने की मांग रेल मंत्री के सामने रखी थी।
नए ब्रॉडगजे रुट पर मेमू
उज्जैन इंदौर के बीच मेमू ट्रेन चलाने पर भी सहमति
रेल मंत्री ने उज्जैन इंदौर के बीच मेमू ट्रेन चलाने के सांसद फिरोजिया के विजन को भी सराहा ओर इसे शुरू करने पर भी सहमति दी है।
इंदौर वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन का संचालन रेलवे खुद करे
सांसद फिरोजिया ने रेल मंत्री को बताया कि कोरोना के पहले इंदौर वाराणसी ट्रेन जो उज्जैन महाकाल ओर वाराणसी में काशीविश्वनाथ को जोड़ने वाली ट्रेन है। इसका संचालन आईआरसीटीसी ने शुरू किया था। लेकिन कोरोना के कारण ये ट्रेन भी बंद हो गई है। इसका फिर से संचालन शुरू किया जाय और संचालन रेलवे खुद करे।
More Stories
पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, उसी वन्दे भारत ट्रैन से उज्जैन आएंगे मंत्री डॉ. यादव
संतो के विरोध के बाद रेलवे ने बदली वेटरों की वेशभूषा, अब इस लुक में आएंगे नजर
फतेहाबाद ब्रॉडगेज व दों मेमू ट्रेन को हरी झंडी, पीएम के वर्चुअल लोकार्पण करने के बाद सांसद ने किया सफर