October 17, 2025

उज्जैन । नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से निरंतर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सिंहस्थ क्षेत्र में 2016 के बाद अवैध कॉलोनी काटने वाले अंकुश पिता कमलेश सेन निवासी मोहन नगर द्वारा आगर रोड़ के द्वारा किये गए बिना अनुमति के अवैध निर्माण को हटाये जाने की कार्यवाही सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री, भवन निरिक्षक, गैंग प्रभारी के मार्गदर्शन में निगम रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय के साथ की गई।

×××