उज्जैन। सतीगेट स्थित शहर के प्रसिद्ध बाफना नमकीन एंड स्वीट्स पर मंगलवार दोपहर गुड्स एंड सेल्स टैक्स (जीएसटी) टीम ने रेड की। मिठाई व नमकीन का करोड़ों का कारोबार होने के बावजूद काफी कम जीएसटी जमा कराए जाने की सूचना पर जीएसटी अमले की विजिलेंस ने बाफना नमकीन की दुकान, उनके इंदौर रोड शिवालय स्थित मकान सहित एक अन्य ऑफिस पर एक साथ सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की। टीम ने पहुंचते ही दुकान संचालकों को घेरे में ले लिया और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही रोक दी। सतीगेट एरिया में चल रही इस कार्रवाई से व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया और अन्य व्यापारी भी चिंता में आ गए। फिलहाल जीएसटी टीम के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है की करीब 20 सदस्य टीम विभिन्न ठिकानों पर जीएसटी सर्चिंग में जुटी है।


More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश