April 13, 2025

उज्जैन। सतीगेट स्थित शहर के प्रसिद्ध बाफना नमकीन एंड स्वीट्स पर मंगलवार दोपहर गुड्स एंड सेल्स टैक्स (जीएसटी) टीम ने रेड की। मिठाई व नमकीन का करोड़ों का कारोबार होने के बावजूद काफी कम जीएसटी जमा कराए जाने की सूचना पर जीएसटी अमले की विजिलेंस ने बाफना नमकीन की दुकान, उनके इंदौर रोड शिवालय स्थित मकान सहित एक अन्य ऑफिस पर एक साथ सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की। टीम ने पहुंचते ही दुकान संचालकों को घेरे में ले लिया और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही रोक दी। सतीगेट एरिया में चल रही इस कार्रवाई से व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया और अन्य व्यापारी भी चिंता में आ गए। फिलहाल जीएसटी टीम के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है की करीब 20 सदस्य टीम विभिन्न ठिकानों पर जीएसटी सर्चिंग में जुटी है।