April 15, 2025


अहमदाबाद से गोटा किनारी की ध्वजा लेकर आए लाभार्थी, दीपों से सजा मंदिर परिसर  

उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित श्री शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रतिष्ठा के 34 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार सुबह 9.15 बजे मंदिर शिखर पर नई ध्वजा अर्पित की जायेगी। मंदिर निर्माण से अब तक के सफर की खास बात यह है कि परदादा के रहते निर्मित इस मंदिर की बागडोर आज की युवा पीढ़ी के हाथों में आ गयी है। इस परिवार के लिए इससे सुखद और क्या हो सकता है।
इस मोके पर प्रभु की गुजरात से आई रंग बिरंगी स्टोन शीट व चांदी के आभूषणों से आकर्षक अंगरचना और मंदिर परिसर में शाम को दीपो से सजावट की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के अहमदाबाद के सेठ त्रिकमलाल भाई शाह परिवार ने इस मंदिर का निर्माण 1988 में कराया था। उसके बाद उनके पुत्र सुरेंद्र भाई फिर तीसरी पीढ़ी के संजय भाई और अब चौथी पीढ़ी कि उनकी बेटी आयुषी जैन के हाथों यहां नई ध्वजा अर्पित की गई। शास्त्रोक्त विधि व प्रभु शीतलनाथ के जयकारों के साथ शिखर पर ध्वजा फहराई गई।
लाभार्थी परिवार की रीटा संजय शाह के अनुसार मंदिर की 34 वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन किया गया। ध्वजा के कायमी लाभार्थी सेठ त्रिकमलाल अमृतलाल शाह परिवार अहमदाबाद है। हर साल विधि विधान से मंदिर पर नयी ध्वजा अर्पित होती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्वेतांबर जैन समाजजन उपस्थित रहे।

ध्वजा अर्पित करते लाभार्थी परिवार व अन्य समाजजन।
शिखर पर फहराई नयी ध्वजा।
मनोहरी स्वरूप में प्रभु की अंग रचना।