तीर्थोद्धारक आचार्य जिन मणिप्रभ सूरी की निश्रा में मना महोत्सव, मुमुक्षु बालिकाओं का ट्रस्ट ने किया बहुमान
उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव मंगलवार को तीर्थोध्दारक गच्छाधिपति आचार्य देवेश जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा एवं यतिवर्य डॉ. बसंत विजयजी की पावन निश्रा में संपन्न हुआ। ध्वजा वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर छोटा सराफा से निकला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ अवंती पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पहुंचा। यहां जयकारों के बीच मंदिर के मुख्य शिखर सहित आसपास के दो इसी ग्रुप पर नवीन ध्वजा अर्पित की गई। मंदिर में सुबह सत्तर भेदी पूजन भी हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कोठारी एवं सचिव आशीष सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर संसार मार्ग का त्याग कर संयम मार्ग पर अग्रसर हो रही मुमुक्षु कृति कोठारी इंदौर एवं रवीना बोथरा धोरीमन्ना का प्रशस्ति प्रदान कर ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। साथ ही प्रभु से कामना की कि दोनों का आगामी संयमी जीवन निशकंटक एवं उज्जवल हो। जिनेश्वर युवा परिषद ने यति डॉ. बसंत गुरुजी का कामली भेंट कर बहुमान किया। विधिकारक बृजेश जैन द्वारा पूजन कराया वहीं संगीतकार संजयकुमार छाजेड़ सुवासरा द्वारा भक्तिमय गीतों से प्रभु भक्ति की गई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार नरेंद्र वाणिगोता भी पहुंचे और प्रभु की भक्ति की। ध्वजारोहण तथा पूजन के लाभार्थी संघवी शा. कुशलराज उत्तमचंद ललितकुमार, प्रतीक, पियुष, विनीत, शौर्य गोलेच्छा परिवार मोकलसर हाल बैंगलोर रहे। महोत्सव का संयोजन श्री जिनेश्वर युवा परिषद व श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट का रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।


More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र