आसपास कई मंदिर के रास्ते, श्रद्धालुओं की भावना होती है आहत

उज्जैन। चिंतामन जवासिया मार्ग पर 2016 में बनी रोटरी के पास सरकारी रोड पर मांस मटन की 2 अवैध दुकाने संचालित हो रही है। क्षेत्रवासियों की कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ग्राम पंचायत व प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जबकि यह मार्ग प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर, अलौकिक पार्श्वनाथ जैन तीर्थ सहित अन्य मार्गों को जोड़ता है। वहीं कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल में स्थित है।
सिंहस्थ दरमियान सोन्दर्यीकरण के लिए लाल पत्थरों की रोटरी चिंतामन जवासिया मार्ग पर निर्मित की गई थी। उसके पास सरकारी सड़क पर अवैध मांस मटन की दुकान संचालित की जा रही है। साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अंदर अतिक्रमण कर रहने के रहने की झोपड़ी बना ली गयी है। मामले में कलेक्टर को ही शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे क्षेत्र वासियों व श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही है।
सुंदरता पर दाग, अंदर शनि मंदिर भी
इस अवैध मांस मटन दुकान के कारण रोटरी व आसपास के क्षेत्र की सुंदरता पर तो दाग लग ही रहा है साथ ही धार्मिक आस्था भी आहत हो रही है। क्योंकि इसके अंदर ही शनि मंदिर भी स्थित है और यहां काफी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं। इन सब के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है।
More Stories
महाकाल रोड के 32 भवन मालिकों पर लीज निरस्ती की तलवार, सीईओ ने खुलवाई फाईलें तो उजागर हुई गड़बड़िया
भूमाफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, गोवर्धन सागर की 36 बीघा भूमि सरकारी
सरकारी जमीन पर किए अवैध निर्माण को निगम से वैध कराना चाहता है देशमुख हॉस्पिटल प्रबंधन