April 12, 2025

ताकि डेंगू जैसी बीमारियों के उपचार में मरीजों को जीवन रक्षा उपकरणों की कमी न रहें
उज्जैन। भविष्य में कभी भी कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों के उपचार में मरीजों को जीवन रक्षा उपकरणों की कमी न रहें इस हेतु सेवा भारती उज्जैन ने चेरिटेबल हॉस्पिटल को 2 वेंटिलेटर दान किए।
संस्था सचिव रितेश सोनी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जीवन रक्षक उपकरणों की कमी को देखते हुए सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी इन कमियों को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में सेवा भारती उज्जैन द्वारा लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के 2 वेंटिलेटर चेरिटेबल हॉस्पिटल को दान किये गए है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सुनील खत्री ने अपने विचार रखते हुए कहा सेवा भारती समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है और संस्था द्वारा लगातार जंहा सेवा की आवश्यकता होगी वंहा जनसहयोग से उसकी पूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. रवि जैन ने सेवा भारती की इस पहल का स्वागत करते हुए संस्था के ओम जैन और गोविन्द शर्मा की विशेष भूमिका की सराहना करते हुवे संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उज्जैन विभाग कार्यवाह पारस गेहलोत, सेवा भारती के प्रकाश चित्तौड़ा, अनिलजी लिग्गा, विजय परिहार, रविन्द्र नरवरिया, गणेश गौर व चेरिटेबल अस्पताल के अस्पताल के डॉ वंदना केकरे, डॉ स्वप्निल जैन आदि उपस्थित रहें।