लड्डू प्रसाद एवं शीघ्र दर्शन ने भी बढ़ाया आय का ग्राफ
उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर को महज 110 दिनों में 23 करोड़ से अधिक की आय हुई है। देश-विदेश सहित मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर बाबा महाकाल के दरबार में भेंट राशि से लेकर लड्डू प्रसादी ली…यही कारण है कि मंदिर समिति को भस्माआरती, मंदिर समिति को दिये गये दान, शीघ्र दर्शन पास व्यवस्था, लड्डू प्रसादी और भेंट पेटी में आने वाली दान राशि से 23 करोड़ से अधिक की आय हुई।

महाकाल मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में 28 जून 2021 से लेकर 15 अक्टूंबर 2021 तक करीब 23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538 रुपए की आय हुई है… उल्लेखनीय है कि कोरोना गाईड लाइन के चलते 28 जून 2021 को महाकाल मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था और बाद में 11 सितंबर 2021 से आम श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती में प्रवेश भी शुरू कर दिया गया।
3 माह 17 दिन में हुई करोड़ों की रिकॉर्ड तोड़ कमाई….
महाकाल मंदिर को कोरोना काल के दौरान बंद किया गया था, लेकिन मंदिर समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद 28 जून को महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया गया था। 15 अक्टूबर 2021 से महज 3 महीने और 17 दिन में महाकाल मंदिर में जो आय हुई है, वह अब तक का सबसे बेहतर रिकार्ड माना जा रहा है।
किससे कितनी आय….
– शीघ्र दर्शन टिकट से 7 करोड 53 लाख 25 हजार 250 रुपए हुए प्राप्त।
-भेंट पेटी से से 5 करोड़ 66 लाख 12 हजार 384 रुपए – लड्डू प्रसाद विक्रय से 8 करोड़ 20 लाख 54 हजार 750 रुपए हुए प्राप्त
– अभिषेक एवं भेंट से 92 लाख 130 रुपए हुए प्राप्त…..
– भस्म आरती बुकिंग से 34 लाख 70 हजार 180 रुपए हुए प्राप्त….
– अन्न क्षेत्र में दी गई भेट से 5 लाख 87 हजार 116 रुपए हुए प्राप्त…
– .महाकाल ध्वजा एवं बुकिंग से 2 लाख 27 हजार 700 रुपए हुए प्राप्त….
अन्य विभिन्न प्रकार से 28 लाख 77 हजार 28 रुपए हुए प्राप्त।
(कुल महाकाल मंदिर को 3 माह 17 दिन में प्राप्त हुई आय 23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538 रुपए है)
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा लगातार मंदिर में विकास कार्य करते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता के दर्शन लाभ मिल सके इसके प्रयास किये जा रहे है। वहीं दान दाताओं से भी मंदिर विस्तारीकरण में सहयोग की अपील की जा रही है। उसी का नतीजा है कि मंदिर में दानदाताओं द्वारा विभिन्न माध्यमों से दिल खोलकर दान दिया जा रहा है। हाल ही में मंदिर में डिजिटल डोनेशन सेवा भी शुरू की गई है जिसके तहत लोग विभिन्न डिजिटल भुगतान माध्यमों से भी सीधे दान कर रहे हैं।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र