April 14, 2025

प्रयागराज के मठ बगम्बरी में हुआ षोडसी भंडारा, विभिन्न अखाड़ों के संतों की मौजूदगी में हुई चादर विधिउज्जैन। आखिरकार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के ब्रह्मलीन अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी महाराज के सुसाइड नोट में जिन शिष्य बलवीर गिरी का नाम था उन्हें अखाड़े के पंच परमेश्वर द्वारा उनका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

मंगलवार को प्रयागराज मठ बाघमबारी में संपन्न हुई षोडसी में नए महन्त की घोषणा के साथ चादर विधि की प्रक्रिया पूरी की गई।

श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि महाराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज और सचिव रविंद्र पुरी जी महाराज द्वारा षोडसी भंडारे के दौरान नए महंत के रूप में नरेंद्र गिरी महाराज के शिष्य बलवीर गिरी को मठ बाघमबारी का नया महंत घोषित करते हुए सभी अखाड़ों की ओर से चादर विधि संपन्न कराई गई ,
इस दौरान बड़ी संख्या में संत और भक्त मठ में मौजूद थे ,उल्लेखनीय है कि 16 दिन पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज का निधन हो गया था उनके कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था जिसमें नरेंद्र गिरी महाराज ने अपने अगले उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरी महाराज का नाम लिखा था।
16 दिन तक निरंजनी अखाड़ा के पंच परमेश्वर की लंबी बैठके चली और निर्णय लिया गया कि उन्हें मठ बागम्भरी की जिम्मेदारी दी जाए।