शाही सवारी पर राम कथा मर्मज्ञ श्री सुलभ शांतु गुरु प्रारंभ करेंगे नव दिवसीय श्री रामकथा, सामाजिक न्याय परिसर में तैयारी अंतिम दौर में,



उज्जैन। शाही सवारी
सोमवार
से धर्मधानी उजायिनी में
ख्यात कथावाचक श्री रामकथा मर्मज्ञ पूज्य सुलभ शांतु गुरु जी महाराज अपनी नौ दिवसीय श्री रामकथा
आरंभ
करेंगे। जय बाबा बाल हनुमान आयोजन समिति एवं श्री करुणा आश्रय सेवा न्यास उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में नौ दिवसीय श्री रामकथा का भव्य आयोजन सामाजिक न्याय परिसर में 11 से 19 सितम्बर तक होने जा रहा है। रामकथा को अपने भीतर उतारकर किस प्रकार से जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है
।
इसके सूत्र सुलभ जी कथा के माध्यम से देंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक रहेगा ।कथा का सीधा प्रसारण आस्था भजन चैनल पर होगा। कथा से पूर्व सुलभ
जी
महाराज श्री रामचरितमानस के रचयिता बाबा महाकाल को मानस की पोथी जी अर्पित कर पूजन करेंगे।
आयोजन समिति ने
सभी धर्मप्रेमी जनता को
इस नौ दिवसीय आयोजन में सपरिवार आमंत्रित
किया है।
80 बाय 150 वर्गफीट डोम, ये प्रमुख प्रसंग
शिव की नगरी में श्रीराम का उत्सव श्री रामकथा
का आयोजन सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पर होगा। यहां 150 बाय 80 वर्ग फीट में भव्य पंडाल बनाया गया है
कथा स्थल पर 21 फ़ीट लंबी लकड़ी कि चरण पादुका आकर्षण का केंद्र रहेगी। कथा अंतर्गत शिव पार्वती विवाह, श्री राम जन्मोत्सव, सीता राम विवाह, श्री राम राज्याभिषेक के उत्सव धूमधाम से मनाए जाएंगे। साथ ही केवट जी भरत जी अहिल्या जी शबरी जी हनुमानजी की भक्ति के विशेष मर्म को विस्तार पूर्वक समझाएंगे।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र