करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, अधिकारियों ने किया साधु संतों का सम्मान
उज्जैन। प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की पहली बैठक अखाड़ा परिषद के साथ संपन्न हुई। उज्जैन सिंहस्थ 2028 से पहले एक प्रयागराज महाकुंभ का होना है। इसके लिए शाही स्नान की तिथिया तय कर दी गई। प्रयागराज कुंभ कुल 45 दिनों तक चलेगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
प्रयागराज कमिश्नरी के गांधी सभागार में अखाड़ा परिषद के साथ प्रशासन की पहली बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें तय हुआ की 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा पर प्रथम शाही स्नान के साथ ही 45 दिवसीय दिव्य कुंभ का आगाज होगा। बैठक में अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज ने अखाड़ों में होने वाले कार्यों से अवगत कराया मेला प्रशासन को, इस दौरान मेला अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने साधु संतों का किया सम्मान। इस मौके पर जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत मोहन भारती जी महाराज,श्री महंत महेशपुरी जी सहित अन्य साधु संत भी मौजूद रहे।
महाकुम्भ 2025,मुख्य स्नान पर्वों की तिथियां
प्रथम शाही स्नान- पौष पूर्णिमा 13 जनवरी,
द्वितीय शाही स्नान- मकर संक्रांति 14 जनवरी तृतीय शाही स्नान- मौनी अमावस्या 29 जनवरी
चतुर्थ शाही स्नान-वसंत पंचमी 03 फरवरी पंचम शाही स्नान-माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, षष्ठम शाही स्नान- महाशिवरात्रि 26 फरवरी को होगा।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
महेश गिरी के जूनागढ़ प्रवेश प्रतिबंध की मांग,आखड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को दिया पत्र