April 13, 2025

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ नाम दर्ज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले हर साल इसी तरह मनेगी शिवरात्रि

दीपो से जगमग शिप्रा नदी के घाट।
गिनीज बुक की टीम ने मुख्यमंत्री को दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट।
दीप जले दौरान का ड्रोन से लिया फोटो।
बाबा महाकाल का आंगन भी रोशनी व दीपों से सराबोर रहा।
शिप्रा नदी के घाट पर कुछ यूं बिखरी अलौकिक छटा।

उज्जैन। उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट पर एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाकर विगत नवम्बर में अयोध्या में बनाये गये 9 लाख 41 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड स्थापित कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर भोपाल से अपने साथ लाये 15 दीयों को रामघाट पर पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्वलित कर शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने कहा अब उज्जैन में हर साल इसी तरह शिवरात्रि मनेगी।

उज्जैन जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम उज्जैन के संयुक्त संयोजन में आयोजित हुए इस शिव ज्योति अर्पण (दीपोत्सव) में उज्जैन के 15,000 से अधिक वॉलिंटियर्स ने सहभागिता की। कड़ी धूप में सुबह 12 बजे से ही लोग घाटों पर जुटे और दीप तैयार किये। सूर्यास्त होते ही जैसे ही सायरन बजा सभी लोगों ने एक साथ दीप प्रज्वलित करना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में शिप्रा के सभी घाट जगमग हो उठे जिसकी अलौकिक अद्भुत छटा देखते ही बन रही थी।

अब उज्जैन का जन्मदिन गुड़ी पड़वा को मनेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भगवान महाकाल के चरणों में प्रणाम करते हैं। देवाधिदेव महाकाल ऐसे देव हैं, जिनकी नजरों में कोई छोटा-बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं उज्जैन की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने आज एक अभूतपूर्व कार्य किया। अब उज्जैन नगर का जन्म दिवस गुड़ी पड़वा (वर्ष प्रतिपदा) पर मनाया जायेगा।

कुछ ऐसे बना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

– शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में आज रामघाट पर दीप प्रज्वलन का कार्य शाम 6 बजकर 42 मिनिट से प्रारम्भ हुआ।

– एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीप प्रज्वलित हो उठे। 6.47 पर घाटों की रोशनी बिजली बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा तट नहा उठा।

– गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलन की गणना 6 बजकर 53 मिनिट से प्रारम्भ की गई।

– गणना के कुछ समय बाद जैसे ही गिनीज बुक के श्री निश्चल बारोट द्वारा यह घोषणा की गई कि उज्जैन शहर ने अयोध्या का रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड कायम किया है।

– तो शिप्रा के घाटों पर मौजूद लाखों लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ठीक इसके बाद जमकर आतिशबाजी की गई।

प्रभारी मंत्री सहित ये रहे मौजूद

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य अतिथियों द्वारा शिप्रा में नौका विहार करे दीपों की अनुपम छटा का अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विधायक बहादुरसिंह चौहान, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, पूर्व सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल, इकबालसिंह गांधी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आभार प्रकट किया।

देखे वीडियो

दीपों से जगमग महाकाल मंदिर का कोटि तीर्थ।
कुछ ऐसा रहा दीपोत्सव का नजारा।