कड़ी सुरक्षा के बीच 3 दिनी प्रवास पर पहुंचे उज्जैन, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, 400 जवान रहेंगे तैनात
उज्जैन। संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत शनिवार देर शाम नर्मदा एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच उज्जैन पहुंचे। यहाँ से वे भरतपुरी क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे। रविवार सुबह उन्होंने मंदिर की नियमित आरती में भाग लिया और हरे रामा हरे कृष्णा की धुन के बीच श्री राधा मोहन की भक्ति की। वे यहां भक्ति भाव की मुद्रा में नजर आए और इस्कॉन मंदिर परिसर का भ्रमण कर इस्कॉन के संस्थापक श्री प्रभुपाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनकी 125 वी जन्म जयंती देशभर के इस्कॉन मंदिर व उनके अनुयायियों द्वारा मनाई जा रही है।
अपने तीन दिनी प्रवास दौरान भागवत मालवा प्रांत अन्य स्तर के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर मंत्रणा करेंगे। साथ ही चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग पर बने विद्या भारती के प्रांत कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा वे सोमवार को तड़के महाकालेश्वर भस्म आरती में भी जा सकते हैं साथ ही सरदारपुरा स्थित आरएसएस के आराधना कार्यालय में भी पहुंचकर संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस्कॉन में उनके पूजन दौरान आरएसएस मध्य क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी, इस्कॉन के पंडित राघव दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस्कॉन में कड़ा पहरा, अपेक्षित को ही प्रवेश
भागवत के आगमन व संघ की गोपनीय बैठक के चलते इस्कॉन मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा है। अंदर केवल अपेक्षित लोगों को ही प्रवेश है और मीडिया को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया। उनके 3 दिन के विभिन्न आयोजनों की सुरक्षा में 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं कई आला अधिकारी भी व्यवस्था में जुटे है।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के नव दीक्षित नागा संन्यासियों को दीक्षा देते स्वामी अवधेशानंद गिरि जी
कोरोना का नया वेरिएंट, प्रदेश में अलर्ट के साथ फिर पाबंदियां, लापरवाही पड़ सकती है भारी
किसानों की जीत ,तीनों कृषि कानून होंगे वापस