April 16, 2025

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सांसद से माफी मांगने व कार्रवाई की मांग

उज्जैन। सकल जैन समाज उज्जैन द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गयी निंदनीय टिप्पणी के विरोध में सोमवार को जैन समाज जनों ने सर्किट हाउस पर कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
समाजजनों ने कहा की तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है। बेहतर होता कि सदन के पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य देने के पहले उन्हें भारतीय संस्कृति, खासतौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था। यह सर्वविदित है कि, संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है। मगर मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली है। जैन समाज की युवा पीढ़ी पर उनके निष्कर्ष सतही और वास्तविकताओं से बिल्कुल विपरीत है। ज्ञापन में इस कृत्य को लेकर पूरे विश्व के जैन समाज से उन्हें माफी मांगने, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व उक्त अंश को लोकसभा के रिकार्ड से हटाने की मांग राखी गयी। अभा जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के रितेश खाबिया व डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार जैन समाज शांत व अहिंसा प्रेमी है । उनकी भावनाओ को ठेस पहुचाने का जो कृत्य सांसद महोदय ने किया है वो बहुत ही निंदनीय व आपत्तिजनक है ।

बाइट- सुशील गिरिया, अध्यक्ष त्रिस्तुतिक जैन संघ नयापुरा उज्जैन

समाज के यह प्रमुख रहे मौजूद

ज्ञापन देने दौरान समाज के सुशील गिरिया ,नरेश भंडारी, मुकेश रांका, अभय जैन भैया, संजय नाहर,नवीन गिरिया, सचिन कासलीवाल, राहुल कटारिया ,रितेश खाबिया ,राहुल सर्राफ ,संजय कोठारी ,गोलू सुराणा ,धर्मेंद्र जैन ,रूपेश नाहर, रजत मेहता, श्रीपाल राजावत ,अनिल कंकरेचा, अशोक बोहरा,विजय राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन युवक महासंघ के प्रसन्न जैन ने किया।