October 17, 2025

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज

नवनिर्वाचित महामंत्री श्री हरि गिरि जी महाराज

उज्जैन/प्रयागराज—गोविंद सोलंकी

सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई जिसमें सभी अखाड़ों ने सर्वसम्मति से निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज को अध्यक्ष और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज को परिषद का महामंत्री सर्वसम्मति से चुना। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेंद्र गिरी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के रिक्त पद पर नियम अनुसार निर्वाचन के लिए अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने 25 अक्टूबर को प्रयागराज में बैठक आहूत की थी इसके लिए सभी अखाड़ों को नियम अनुसार एजेंडा भेज कर सहमति ली गई ,25 अक्टूबर सोमवार को निरंजनी अखाड़े में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आव्हान आखाडा ,श्री पंच अग्नि अखाड़ा, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा ,श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा के पदाधिकारियों के साथ ही श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के श्री महंत मदन मोहन दास महाराज वृंदावन ने लिखित में उनकी उपस्थिति का पत्र भेजा ।सर्वप्रथम सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों ने ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरी महाराज को मौन श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद अखाड़ा परिषद की बैठक प्रारंभ हुई जिसमें महामंत्री हरि गिरि महाराज ने सभी अखाड़ों के आए हुए पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए बैठक एवं निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम गिरी महाराज ने निरंजनी अखाड़े के रविंद्र पुरी महाराज को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका नया उदासीन अखाड़े के मुख्य महंत भगत राम जी महाराज ने अखाड़ा परिषद की बैठक में रविंद्र पुरी महाराज को अध्यक्ष बनाने एवं महामंत्री पद पर पुनः हरि गिरि महाराज को बनाये जाने का समर्थन किया। इस पर अखाड़ा परिषद के सभी सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया ।Mउल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व कुछ संतों ने स्वयंभू अखाड़ा परिषद बना ली थी सोमवार को प्रयागराज में हुई बैठक के बाद सारी भ्रांतियां दूर हो गयी।

बैरागी ओर शैव आखडे ने दी बधाई
सूत्रों के अनुसार निर्वाचन के तुरंत बाद दो बैरागी अखाड़ों के प्रमुख पदाधिकारियों और एक शैव अखाड़ा के पदाधिकारी ने दूरभाष पर अध्यक्ष महामंत्री को निर्वाचित होने पर बधाई दी