April 14, 2025

उज्जैन। हरिद्वार में गुपचुप तरीके से हुई कथित बैठक में स्वयंभू अध्यक्ष, महामंत्री बनने वाले संतों को लेकर वरिष्ठ संतो में काफी नाराजगी है निर्मल अखाड़े के सर्वमान्य गुट ने  घोषणा की है कि 25 अक्टूबर को प्रयागराज में आयोजित हो रही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होंगे ।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर संतों की लड़ाई तेज हो गई है। 25 अक्तूबर को प्रयागराज में प्रस्तावित बैठक से पहले बृहस्पतिवार को सात अखाड़े अपने अध्यक्ष और महामंत्री के साथ कार्यकारिणी की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद से अब अखाड़ों में घमासान मच गया है। नई कार्यकारिणी को समर्थन करने वाले क़ानूनीरूपसे मान्य निर्मल अखाड़े के एक धड़े ने 25 अक्तूबर को प्रयागराज की प्रस्तावित बैठक को समर्थन दे दिया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि भी बैठक की तैयारियों को लेकर हरिद्वार से रवाना हो गए हैं।

13 अखाड़ों के समन्वय और कुंभ आयोजन के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बनी है। परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद से अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अखाड़ों में खींचतान मची है। परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने 25 अक्तूबर को प्रयागराज स्थित श्री निरंजनी अखाड़ा दारागंज में बैठक बुलाई है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति बनानी हैं। निर्मल अखाड़े के महंत प्रेम सिंह शिष्य गुरु बाबा कश्मीरा सिंह ने हरिद्वार में पत्रकारों को सारी स्थितियों से अवगत कराया