सरकारी मेडिकल कालेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का 21 को भूमि पूजन करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव-
निर्माण की जिम्मेदारी 450 करोड़ रुपये में राजकोट की जेपी स्ट्रचर्स प्रालि कंपनी को सौंपी, 2028 में मिलेगी सुविधा
- उज्जैन। उज्जैन शहर में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज और सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनवाने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 21 नवंबर को भूमि पूजन करेंगे। तैयारियों के लिए शनिवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, भवन विकास निगम (बिल्डिंग डेवलपमेंट कार्पोरेशन) के महाप्रबंधक ने स्थल निरीक्षण किया। कहा कि निर्माण की जिम्मेदारी 450 करोड़ रुपये में ठेकेदार फर्म राजकोट की जेपी स्ट्रचर्स प्रालि को सौंप दी गई है। कालेज और अस्पताल की सुविधा 2028 में मिलेगी। तीन साल में निर्माण कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा।
जाने क्या रहेगा खास
- मध्यप्रदेश सरकार, मेडिसिटी परियोजना अंतर्गत आगर रोड स्थित शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल भवन तोड़कर वहां 150 सीट का मेडिकल कालेज, 605 बेड का सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, 11 बेड का आपरेशन थियेटर, लाइब्रेरी, 276 कार पार्क करने को मल्टी लेवल कार पार्किंग और इसके ठीक सामने स्थित सख्याराजे प्रसूतीगृह की बिल्डिंग तोड़कर वहां 1211 बेड के 13-13 माले के चार छात्रावास बनाना चाहती है। भवन विकास निगम ने 475 करोड़ 53 लाख रुपये से निर्माण कराने के लिए 2 सितंबर 2024 तक कंस्ट्रक्शन कंपनियों से निविदा आमंत्रित की थी। निविदा में तीन कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था। तकनीकी और वित्तीय बीड परीक्षण के बाद सात प्रतिशत कम दर पर काम करने को राजी जेपी स्ट्रक्चर्स का प्रस्ताव निविदा समिति ने चुन लिया है। महीनेभर पहले जिला अस्पताल प्रबंधन, मौजूदा अस्पताल भवन को खाली कर माधव नगर अस्पताल और चरक भवन में शिफ्ट कर चुका है। निर्माण शुरू कराने के लिए भवन विकास निगम से अनुबंधित उज्जैन की सुपर कंस्ट्रक्शन फर्म ने मौजूदा भवनों की तुड़ाई शुरू कर दी है। सख्याराजे अस्पताल का काफी हिस्सा तोड़ा जा चुका है। अगले दो दिनों में यहां सफाई कार्य कराकर यहां भूमि पूजन के लिए विशाल मंच और तंबू ताने जाने की तैयारी है। भूमि पूजन के बाद जिला अस्पताल भवन की तोड़ाई शुरू करने की बात कही गई है। कहा गया है कि अगले तीन माह में तुड़ाई से संबंधि सारा काम खत्म कर लिया जाएगा। बता दे कि तुड़ाई कर समस्त सामान समेटकर ले जाने के एवज में सुपर कंस्ट्रक्शन फर्म ने भवन विकास निगम को
एक करोड़ 81 लाख रुपये चुकाए हैं।
सरकारी मेडिकल कालेज और सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल खुलने पर उज्जैन में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा होगा। भविष्य में गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज के लिए रोगियों को अन्य शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उज्जैन में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उज्जैन की पहचान महाकालेश्वर मंदिर के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से भी होगी। क्योंकि उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क भी खुल रहा है, जहां मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियां अपना प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।
काटे जाएंगे 238 पेड़, कुछ ट्रांसप्लांट होंगे
मेडिसिटी परियोजना को आकार देने के लिए हरे-भरे नीम, पीपल आदि के विशाल 268 पेड़ काटे जाएंगे। कुछ पेड़ यथासंभव ट्रांसप्लांट किए जाएंगे। फिलहाल पेड़ों की कटाई की अनुमति नगर निगम ने नहीं दी है। कहा गया है कि भवन विकास निगम द्वारा 16 लाख रुपये जमा कराने पर ही अनुमति जारी की जाएगी। ये राशि नए पेड़ लगाने के एवज में ली जाएगी।
More Stories
उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के साथ देखी मेले की व्यवस्थाएं ,अखाड़ों के संतो से लिया आशीर्वाद
जूना अखाड़े के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ श्रीमहंत हरदेव गिरि महराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
रिम्पी भदौरिया एक वर्ष के लिए जिला बदर | कलेक्टर ने जारी किए आदेश