भोपाल/उज्जैन। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण यह बारिश हो रही है। चौबीस घंटों में भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। बैतूल, खरगोन और देवास में कुछ जगहों पर 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा। बादल होने के कारण ही रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ गया है। यह स्थिति अगले दो-तीन दिन तक रहेगी।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
अगले चौबीस घंटों में 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़ और गुना जिलों में कहीं-कहीं तेज पानी गिरने की संभावना है।
यहां गरज-चमक की स्थिति रहेगी
जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अगले चौबीस घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है। रीवा, सागर और जबलपुर में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।
उज्जैन जिले में औसत 2.6 मिमी वर्षा दर्ज
कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें उज्जैन तहसील में 6 मिमी, घट्टिया में 8, खाचरौद में एक, बड़नगर और महिदपुर में 3-3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से लेकर अभी तक उज्जैन जिले में औसत 1044.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
More Stories