January 19, 2025

श्रावण मास में गर्भग्रह में प्रवेश बंद, 11 जुलाई से उज्जैनवासियों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में हुए कई निर्णय, मंदिर की आय बढ़ाने को लेकर तैयार किए जाएंगे पैकेज, 11 जुलाई से आधार कार्ड दिखाकर पृथक से दर्शन कर सकेंगे शहरवासी

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्णय हुआ किश्रावण मास के शुरू होते ही 4 जुलाई से गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। वही मंदिर की आय बढ़ाने को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से पैकेज बनाने का निर्णय लिया गया है, यह पैकेज 5 लाख से शुरू होंगे। यह पैकेज लेने वालों को महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था का समय-समय पर नि:शुल्क लाभ मिलेगा। दर्शन के लिए उज्जैन के श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, वे आधार कार्ड दिखाकर इस व्यवस्था का लाभ 11 जुलाई से ले सकेंगे। जिसमें उनके प्रवेश हेतु अलग से द्वार निर्धारित किया गया है।

प्रबंध समिति सदस्य महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि कहना है कि लंबे समय से यह मांग उठ रही थी कि उज्जैन के श्रद्धालुओं को अलग से और निशुल्क दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। जिसे मेरे द्वारा मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा गया और उस पर आज निर्णय हुआ।

प्रबंध समिति अध्यक्ष व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के अनुसार मंदिर समिति की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न पैकेज तय किए जाएंगे जिनका लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की विशिष्ट सेवाएं मिल सकेगी। इसके साथ ही 15 जुलाई से अन्य क्षेत्र का विस्तारीकरण कार्य आरंभ हो जाएगा। श्रावण मास में श्रद्धालुओं को सुलभ व बेहतर दर्शन हो सके इसके लिए विभिन्न द्वार पर व्यवस्थाएं तय की गई है।