लापरवाह अफसरों पर सरकार सख्त, इंदौर के आला अधिकारियों को भेजा जा रहा उज्जैन, सीएम के करीबी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संभाली पूरी कमान
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर के उज्जैन दौरे एवं महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम से पहले प्रशासनिक उथल पुथल तेज हो गई। अपने सुस्त व मनमाने रवैए के लिए चर्चित निगमायुक्त अंशुल गुप्ता को सरकार की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कमजोर परफॉर्मेंस के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से वल्लभ भवन अटैच करवा दिया। इसके साथ ही अब इंदौर को लगातार स्वच्छता में नंबर वन लाने वाली लेडी सिंघम कुशल आईएएस प्रतिभा पाल को उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे साथ ही इंदौर के कई अधिकारियों को इस मेगा इवेंट को सक्सेस करने में जुटा दिया गया है। क्योंकि प्रदेश सरकार पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बरतना नहीं चाहती। इसके पहले ही मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को भी सीएम ने उज्जैन से ऐसे ही रवानगी दे दी थी।
श्री महाकालेश्वर लोक के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले प्रदेश सरकार के आला मंत्रियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लक्ष्य बस एक ही है किसी भी तरह या मेगा इवेंट सफलता पर पहुंचे और पीएम मोदी प्रदेश के मुखिया की पीठ थपथपा कर जाएं। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने पूरी मशीनरी व संसाधनों को उज्जैन में झोंक दिया है। कार्तिक मेला ग्राउंड पर होने वाली मोदी कि धर्म सभा से लेकर प्रदेश भर में इस आयोजन को लोक पर्व बनाने में सरकार ने कोई कमी नहीं रखी। घर-घर आमंत्रण पहुंचाने से लेकर 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के लिए मालवा अंचल व अन्य जिलों से लोगों को उज्जैन लाया जाएगा। जिनके भोजन व लाने ले जाने का प्रबंध भी सरकारी ही करेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भरोसा कम
पीएम कार्यक्रम को लेकर अभी तक जिस तरह की स्थितियां सामने आई सरकार स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी कम भरोसा कर रही है। इसीलिए सारे काम आला मंत्री व उच्च अधिकारियों के स्तर से कराए जा रहे हैं। खुद सीएम ने यह निर्देश अपने भरोसेमंद मंत्रियों व प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को दिए हैं। कि वे स्वयं फील्ड में हर एक पहलू की मॉनिटरिंग करें और जहां कमी लगे उसे तत्काल पूरा कराएं।
More Stories
भोपाल में अखाडा परिषद उज्जैन ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन, साधु-संतों ने मेला क्षेत्र के निर्माण कार्य शीघ्रता से कराने कि उठाई मांग
नीरज सिंह होंगे उज्जैन कलेक्टर, कुमार पुरुषोत्तम की रवानगी
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक धाकड़ को हटाया, सोनी बने नए प्रशासक व यूडीए सीईओ