April 13, 2025

विकास प्राधिकरण व नगर पालिक निगम झोन क्रमांक 6 नानाखेड़ा के षड़यंत्रकारी अधिकारियों पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने व नक्शा पास करने वालों की जांच कर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल तथा नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को शिकायत की।
भरत पोरवाल के साथ पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंतसिंह चौहान ने कहा कि ग्राम गोयलाखुर्द में लीलाबाई पिता मांगीलाल व अन्य किसानों के नाम सर्वे 10/1/2 रकबा 0.421 स्थित भूमि पर विकास प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा बसंत विहार के नाम से फर्जी रजिस्ट्रीयां ए-13/1, एचआईजी से लेकर ए-13/12, एचआईजी व अन्य कर दी गई है व नानाखेड़ा झोन क्रमांक 6 के तत्कालीन अधिकारी ने फर्जी विकास प्राधिकरण के नक्शे के आधार पर सर्वे 10/1/2 कृषक की भूमि है। लीलाबाई व अन्य के नाम आज भी खसरा व नक्शा में दर्ज है, इसके बावजूद नक्शे पास कर दिये गये।
पोरवाल ने कहा कि गोयलाखुर्द की भूमि जो लीलाबाई तथा अन्य के नाम पर दर्ज है, उस भूमि पर किसी भी संस्था व बिल्डर का नक्शा पास नहीं है तो फिर रजिस्ट्री कैसे हो गई। नानाखेड़ा झोन 6 के अधिकारियों ने सारे दस्तावेज विकास प्राधिकरण से लिये बगैर प्लाटो के नक्शे पास कैसे कर दिये। भरत पोरवाल ने एसपी तथा निगमायुक्त से मांग की कि इस मामले की जांच कर तत्काल जो नक्शे पास हो गये हैं उन्हें निरस्त किये जाए, साथ ही संबंधित अधिकारियों पर जिन्होंने कूटरचित व षड़यंत्रपूर्वक यह अपराध किया है उन पर तत्काल धोखाधड़ी व सरकारी पद के दुरूपयोग का प्रकरण दर्ज किया जाए।