जूना अखाड़ा के ब्रह्मलीन महन्त परमानन्द गिरि महाराज का धूलरोट ।
उज्जैन।श्रीदूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर की शाखा श्री देवी मन्दिर के श्रीमहन्त परमानन्द गिरि जी महाराज 25 की रात्रि को 12:30 बजे की रात्री मे ब्रह्मलीन हो गये है, आज सन्यासी परम्परा के अनुसार तीसरे दिन 28को तीया धूलरोट शम्भूरोट है ,मठ श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परागत है इसलिए 11अक्टूबर को षोडशी भण्डारा है उससे पूर्व श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के पदाधिकारी आके श्रीमहन्त की नियुक्ति पर चर्चा करेंगे ,




जिसमे जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखाडा परिषद् ,श्रीमहन्त दिवेन्द्र गिरि जी महाराज गुजरात के नेतृत्व मे महन्त की नियुक्ति का निर्णय सर्वसहमति से होगा ,
More Stories
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का नगर भ्रमण, बालाजी धाम में हुआ स्वागत
वार्ड 36 में किस को ताज,